हमारी लड़ाई जात-पात से नहीं है, हमारी लड़ाई गरीबी से है:-रामविलास पासवान

किशनगंज रुईधासा मैदान में शुक्रवार 12.04.2019 को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचे।मुख्यमंत्री से पहले सभा को संबोधित करते लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि देश की आजादी में मुस्लिम का भी अहम योगदान रहा।उन्होंने शहीद अशफाक उल्लाह खां का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए लड़ रहे शहीद अशफाक उल्लाह खां को अंग्रेजों ने फांसी के फंदे पर लटका दिया।उन्होंने मुस्लिम साशक बहादुर शाह जफर का भी जिक्र किया और कहा कि विदेशी शासक बाबर से इब्राहिम लोदी का युद्ध इसका प्रमाण है कि भारत के मुस्लिमों ने भी देश में बाहरी लोगों को पसंद नहीं किया।हमारी लड़ाई जात-पात से नहीं है।हमारी लड़ाई गरीबी से है।गरीब भूखे नहीं सोए, इसलिए सरकार गेहूं 2 रुपये और चावल 3 रुपये किलो गरीबों को दे रही है।अब हर घर में भोजन, शौचालय, बिजली, शुद्ध पानी, पक्का मकान, गैस कनेक्शन और हर परिवार को पांच लाख रुपये गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिया जा रहा है।हम गरीबी से लड़ाई लड़ रहे हैं और उससे जीत भी रहे हैं।इस दौरान मंच संचालन लोजपा जिलाध्यक्ष मो. कलीम उद्दीन ने किया।10 फीसद सवर्ण आरक्षण में मुस्लिमों का भी हक:-सुशील मोदी
इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रामनवमी और रमजान माह की बधाई देते हुए भाषण की शुरुआत की।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है।10 फीसद सवर्ण आरक्षण जो लाया गया है,उस आरक्षण में सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी लाभान्वित होंगे।यह आरक्षण उच्च जाति के गरीबों के लिए है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के 13 वर्ष के राज में अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ।एनडीए की सरकार ने सरकारी पैसा को बिचौलिया से बचाने के लिए लाभुकों के खाते में सीधे भेज रही है, बिचौलिया अब खत्म।नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 2 करोड़ फर्जी राशन कार्ड एवं 3 करोड़ फर्जी गैस कनेक्शन खत्म किया।भाजपा देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने में लगी है।भाजपा सबका साथ सबका का विकास करने वाली सरकार है।