ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ०सी०पी०ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री दीपक ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सौरभ कुमार के एक शिष्टमंडल ने आज पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर से मिलकर राजधानी पटना की जनसमस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत एवं बिंदुवार चर्चा की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद मुख्य बिंदु जो उठाये गए वो थे, बिक्रम ट्रॉमा सेंटर हेतु कृषि फार्म की ज़मीन का अधिग्रहण ताकि वर्षों से लंबित डॉ०ठाकुर के स्वास्थ्य मंत्री काल में उनके द्वारा लाया गया ट्रामा सेंटर कार्यरत हो जाए और बिहार व समस्त पूर्वी भारत की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो।

दीपक ठाकुर ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि नौबतपुर लख जो मसौढ़ी और औरंगाबाद को जोड़ने की कड़ी है, वहाँ के जाम से निदान हेतु एक ओवरब्रिज तथा पालीगंज को ग्रेटर पटना में सम्मिलित कर पालीगंज बाजार में जाम से छुटकारा पाने के लिए बाईपास का निर्माण हो ताकि पूर्वांचल के दो बड़े शहर पटना और वाराणसी के बीच व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षण के संबंध सुगम और सुदृढ़ बनें। जिसपर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

डॉ०ठाकुर ने पटना शहर की हर वर्ष की बारिश में जल जमाव की समस्या से निदान हेतु उमा सिनेमा से अंटा घाट तक के नाले की उड़ाही का काम अभी ही अतिशीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया ताकि बरसात में जल जमाव हो ही न पाए क्योंकि देर से शुरू होने पर यह काम पूरा होता नहीं है, नाले जाम हो जाते हैं और पटना की सड़कें नरक में परिवर्तित हो जाती है।

इसके साथ ही लोहानीपुर जैसी सघन आबादी वाले क्षेत्र में जो मध्य विद्यालय के भवन बनाने हेतु जो माननीय मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है, उसे उच्च विद्यालय में परिणत करवाकर, पुराने पटना की इस घनी आबादी को लाभान्वित कराने की मांग दीपक ठाकुर ने रखी।

जिलाधिकारी ने सभी विषयों को आवश्यक एवं जनोपयोगी बताते हुए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि जो मेरे से संबंधित मामला है उसका समाधान मैं शीघ्र करूंगा और जो राज्य सरकार से संबंधित मामले हैं उसके लिए संबंधित विभाग को अपने स्तर से अनुशंसा करूंगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!