जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह को शनिवार सुबह दस हजार रुपये घूस लेते निगरानी टीम ने उसके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया।वे मझौलिया प्रखंड की एक आंगनबाड़ी सेविका की बहाली मामले में उसके पक्ष में फैसला सुनाने के लिए घूस मांग कर रहे थे।इसकी शिकायत सुधीर सिंह ने निगरानी विभाग से की थी। सत्यापन के बाद टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ रंजीत कुमार को दबोच और साथ लेकर रवाना हो गई।टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2013 में मझौलिया प्रखंड की महनागनी पंचायत के केंद्र संख्या 107 पर सेविका बहाली को लेकर सुधीर की भाभी बबीता कुमारी ने भी आवेदन दिया था।विवाद के कारण बबीता का चयन रद कर दिया गया।तब सुधीर ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में केस दर्ज कराया।इसकी सुनवाई भी हुई।विभागीय स्तर पर जवाब दिया गया।एक साल के अंदर प्राप्त आवेदनों पर ही चयन करने के नियम हैं,लेकिन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने पचास हजार रुपये मांगा।तब सुधीर ने निगरानी विभाग से शिकायत की।इसके बाद जाल बिछाकर निगरानी टीम ने घूसखोर पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 223
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!