अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गलत तरीके से वार्ड सचिव चयन के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन..

बीडीओ व पूर्व प्रमुख के उचित करवाई के आश्वाशन पर शांत हुए ग्रामीण।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी प्रखंड अंतर्गत चहटपुर पंचायत के वार्ड दो में बिना वार्ड सभा किये ही गलत तरीके से वार्ड सचिव चयन कर सात निश्चय योजना से 54 हजार रुपये निकासी कर लिए जाने के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को ब्लॉक पहुँच कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।बीडीओ अविनाश झा व पूर्व प्रमुख सदानंद यादव के समझाने बुझाने व उचित कार्रवाई के आश्वाशन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए।प्रदर्शन कर रहे पूर्व वार्ड सचिव मुंतजिम आलम, मोहम्मद रईस, नजीब, अलीम, जाबुल, मंसूर, सुब्हानी, मुकर्रम, रिजवान, इस्तियाक, अशफाक, सद्दाम, मोजिब, आदि ने बताया कि वार्ड सदस्य व मुखिया व पंचायत सचिव गुपचुप तरीके से वार्ड सचिव का चयन किया हैं।इसके बाद सात निश्चय योजना की 54 हजार रुपये की अवैध निकासी भी कर ली है।वार्ड क्रियान्वयन समिति के वार्ड सचिव मुंतजिम आलम ने कहा है कि उनका चयन वार्ड सचिव पद पर वार्ड सभा के माध्यम से 30 नवंबर 2016 को हुआ था।दो वर्ष बाद पुनः 01 नवंबर2018 को वार्ड सचिब पद पर उनका चयन किया गया।इस के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत दो योजनाओ में कार्य भी किये। वार्ड सचिव मुंताजीम आलम ने बताया कि वार्ड सदस्य व स्थानिय मुखिया द्वरा ब्लेंक चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब दिया।लेकिन जब खाली चेक पर हस्ताक्षर नही करने से इंकार कर दिया तो मुखिया व पंचायत सचिव मनमाने ढंग से दूसरा वार्ड सचिव बिना वार्ड सभा किए ही अवैध ढंग से चयन कर सात निश्चय योजना का 54 हजार रुपया अवैध रूप से निकासी कर लिया है।पूर्व वार्ड सचिव मुंतजिम आलम ने कहा कि इस बाबत की सूचना उन्होंने बीडीओ कार्यालय में 21 मार्च को दिया था।इस के बाद उन्होंने 04 जून को भी एक आवेदन बीडीओ कार्यालय में दिया।उन्होंने कहा है कि वार्ड सचिव के चयन की जानकारी ना तो वार्ड प्रबंधन क्रियान्यवयन समिति के सदस्य को है और ना ही ग्रामीणों को हैं।बताया कि मुखिया, वार्ड अध्यक्ष अख्तरी खातून, व पंचायत सचिव श्याम नारायण ठाकुर ने मिलकर गलत गुपचुप तरीके से वार्ड सचिव का चयन कर लिया।पूर्व सचिब ने बताया कि 21 मई को नया सचिव व वार्ड सदस्य के संयुक्त हड़ताक्षर से वार्ड क्रियान्वयन समिति का खाता का नामांतरण के लिए बैंक भेजा गया।बाद में 30 मई को सात निश्चय के खाते से 54 हजार की राशि निकासी की गई।प्रदर्शनकरियो ने नए सचिव को हटाने व गलत तरीके से निकाली गयी राशि को रिकवर करने की मांग की।इधर बीडीओ अविनाश झा व पूर्व प्रमुख सदानंद यादव ने प्रदर्शनकारियों को उचित करवाई करने का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!