अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सिवान में बैंक सेवा केंद्र संचालक की गोली मार हत्या…

सिवान मैरवा थानाक्षेत्र के बड़का मांझा शिव मंदिर के निकट शुक्रवार की दोपहर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तितरा हरपुर निवासी देवेंद्र सिंह को गोली मारकर अपराधियों ने उनके पास से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।वे ग्राहक सेवा केंद्र के लिए बैंक से रुपये लेकर आ रहे थे।गोली लगने के बाद घायलावस्था में देवेंद्र सिंह को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे,तभी श्रीगनर के पास उनकी मौत हो गई।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सिवान-मैरवा मुख्य पथ को जामकर प्रदर्शन शुरूकर दिया।इस कारण सड़क

सिवान में बीओआइ के सीएसपी संचालक की गोली मार हत्या कर दी गई और डेढ़ लाख रूपये लूट लिये।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। 

के दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है।गोली मृतक की कमर के नीचे लगी थी।बताया गया कि तितरा हरपुर निवासी  देवेंद्र सिंह बैंक ऑफ इंडिया शाखा तितरा के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन बड़का मांझा में करते थे।शुक्रवार को वे बैंक ऑफ इंडिया शाखा तितरा से डेढ़ लाख रुपये  की निकासी कर बड़कामांझा लौट रहे थे।उनके साथ बाइक पर गांव के ही कैलाश उपाध्याय भी थे।जैसे ही वे बड़कामांझा शिव मंदिर चौराहा के पास पहुंचे,बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेरकर रोक लिया और कमर के नीचे गोली मारकर रुपये लेकर फरार हो गए।घायल देवेंद्र ने फोन कर इसकी सूचना मैरवा पुलिस को दी। साथ ही गांव के कुछ साथियों को भी सूचित किया और बदमाशों की बाइक के नंबर की जानकारी भी दी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!