सिरफिरा सिपाही चढ़ा ट्रांसफार्मर पर गंभीर हालत में भागलपुर रेफर…

पूर्णिया में एक सनकी सिपाही बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया।जिससे करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया।जिसे गंभीर हालत में इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया है।घटना मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला मस्जिद रोड की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस लाइन पूर्णिया में पदस्थापित सोबिन कुमार अचानक सिपाही टोला आकर वहाँ बिजली के ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया।लोगो ने सिपाही को चढ़ता देख उसे रोकने की कोशिश की मगर तब तक वह बिजली के संपर्क में आ चुका था।शार्ट सर्किट होने के वजह से बिजली कट गई।लोगो ने उसे उतारने की कोशिश की मगर दुबारा फिर बिजली आ गई।जिस वजह से सिपाही बुरी तरह से झुलस गया।करंट लगने से करीब आधे घंटे तक बिजली के तार पर सिपाही लटकता रहा।बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली काटी गई।विभाग द्वारा क्रेन मंगवाकर घायल सिपाही को ऊपर से उतारा गया।जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया।घायल सिपाही सहरसा जिले के गहिया विजयपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कई महीनों से घर पर विवाद चल रहा था, जिस वजह से वह परेशान था।परेशानी की वजह से कुछ दिनों से मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था।यही वजह है कि आत्महत्या करने के उद्देश्य से सिपाही बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह