ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

माले नेता की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।..

विधायक ने ग्राम पहरपुर और बहादुरपुर के जनता से किया जनसंवाद

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी। प्रखण्ड क्षेत्र के पहरपुर मांझी टोला में माले नेता शहीद मोती राम की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया गया, सभा की अध्यक्षता और संचालन बड़ौरा पंचायत के सचिव ओम प्रकाश ने किया।केंद्रीय कमिटी सदस्य व स्थानीय विधायक मनोज मंज़िल मौजूद रहे। झंडोत्तोलन के बाद दो मिनट का मौन रख कर मोती राम के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मोती राम एक गरीब पृष्टभूमि से थे एवं माले के ब्रांच सचिव थे।तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। वे आजीवन मेहनतकश, गरीब – दलित मजूदर किसानों के लिए लड़ते रहे।भाकपा माले उनके जनसंघर्षों को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

ग्राम पहरपुर और बहादुरपुर में हुआ जनसंवाद

विधायक ने जनसंवाद मे पहरपुर मांझी टोला तक जाने के लिए रोड, सामुदायिक भवन का निर्माण और कृषि और सिंचाई संबंधी समस्याओं को सुना। विधायक ने कहा कि पहरपुर मांझी टोला तक सड़क बनाई जाएगी एवं सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।असलान में सिंचाई के लिए कृषि ट्रांसफॉर्मर और पोल लगाने के लिए जनता ने बात रखी।वहीं विधायक ने मौके से ही बिजली विभाग के एसडीओ को फोन किया।एसडीओ ने कहा कि जल्द सर्वे कराकर पोल और ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। साथ ही बहादुरपुर में चबूतरा का निर्माण किया जाएगा।बहादुरपुर के बीर बहादुर सिंह की तीन भैंस जल गई थी अभी तक मुआवजा नहीं मिला।गड़हनी सीओ से बात कर मुआवजा देने को कहा गया।उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार गरीबों की रोटी दवा पर भी टैक्स लगा दी है।बोलने लिखने वाले बुद्धिजीवी, पत्रकार को जेल में डाला जा रहा है। महंगाई चरम पर है, गरीबों को तीन टाइम का खाना नसीब नहीं हो रहा है, दलित, गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है, भाकपा-माले गरीब, मजदिरों, दलितों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।मौके पर सुनील, राम छपित राम, ओम प्रकाश सिंह, बेदामो देवी, प्रद्युम्न, अमरजीत माली, वार्ड, सदस्य राज किशोर राम, अनिल यादव, कामेश्वर कुशवाहा, लालमोहर यादव, चंदन यादव, श्रीनाथ राम, शम्भू यादव, शिक्षक महेश बैठा, अवधेश, रामानंद राम, सुज्ञान राम सहित सैकड़ो जनता मौजूद रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!