सांसद बनने के बाद विधायक संग विभिन्न गांव का किया दौरा…

औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के बारुण नबीनगर ntpc मुख्य पथ पर स्थित महुआव पंचायत में काराकाट जदयू सांसद बनने के बाद महाबली सिंह ने पहली बार क्षेत्रीय जदयू विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ कदम रखा।महुआव गांव स्थित मेन रोड पर बने देवी मंदिर के प्रांगण में जब विधायक संग सांसद ने ग्रामीणों के साथ बैठकर वार्ता की तो ग्रामीणों द्वारा भी कई सवाल उठाए गए।सर्वप्रथम मौजूद ग्रामीणों ने प्रमुखता से आवाज उठाते हुए कहा कि किसानों के लिए कम से कम उत्तर कोयल नहर से निकला हुआ बगहा बिशनपुर कैनाल नहर में समय पर पानी की व्यवस्था अवश्य करा दे।तब स्थानीय नबीनगर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व इस कार्य में लगे ठेकेदार बड़ेम गांव के थे, जो अपने गांव के पास नहर में फोल को ऊंचा कर दिया था।इसी वजह से इधर किसानों को पानी नहीं पहुंच पाता है।वही सांसद ने कहा कि यदि ऊपर से पानी नहीं आएगा तो मुश्किल काम है। ऐसे हम लोग नहर विभाग के चीफ इंजीनियर से इस मामले में बात करेंगे।दूसरी मांग उठाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मेन रोड से पूरब टाड पर एक ट्रांसफार्मर दिलवा दे।तब विधायक ने कहा कि इसके लिए आप लोग ऑनलाइन अप्लाई करें।कृषि फीडर में अलग से ट्रांसफार्मर लगेगा।इस नियम के मुताबिक यदि आप चार ट्रांसफार्मर का ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो एक ट्रांसफार्मर मिलेगा।इस योजना के तहत किसानों को बिजली बिल भी आधा लगेगा।जब ग्रामीण जनता ने महुआव (पंचायत) गांव में बालिका उच्च विद्यालय बनवाने की मांग रखी तो दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकारी नियमानुकुल किसी भी पंचायत में एक उच्च विद्यालय रहने का प्रावधान है।इस पंचायत के अंतर्गत सरकारी उच्च विद्यालय तो है, लेकिन जहां तक कन्या विद्यालय की बात है तो जब सरकार की पॉलिसी बनेगी तो देखा जाएगा।फिलहाल सरकार की ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है।लेकिन जब सांसद से पूछा गया से पूछा गया महुआव मेन रोड पर शिवकुंड के नाम पर 2 एकड 49 डीस्मिल जमीन मौजूद है।इसी जमीन पर हाई स्कूल बनवाने के लिए जब मैंने पूर्व औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश सिंह से पूछा था कि क्या शिवकुंड के जमीन पर हाई स्कूल का निर्माण कराया जा सकता है।तब जवाब देते हुए कहा था कि शिव कुंड का जमीन जब तक राज्यपाल महोदय के नाम से ग्रामीणों के आवेदन पर कन्वर्ट नहीं होगा।तब तक संभव नहीं है।तब ऐसी परिस्थिति में शिवकुंड के जमीन पर पैक्स गोदाम किसके अनुमति पर कैसे बनाया गया ? इसके अलावे इसी शिवकुंड की जमीन पर बिना किसी की अनुमति लिए खास लोगों द्वारा शिव कुंड के नाम पर मनमानी गड्ढा खोद मिटटी बेचने का अधिकार किसने दे दिया ? तब कहा कि इस जमीन पर सरकारी उच्च विद्यालय बनाने के लिए तो राज्यपाल की मंजूरी आवश्यक है।लेकिन जहां तक इस जमीन पर पैक्स गोदाम बनाने, अंधाधुंध खुदाई मिटी बेचने की की बात है तो आप वीडियो से पूछ लीजिए।इसके अलावे जब सांसद से पूछा गया कि मेन रोड से पश्चिम गढ के जमीन पर भी अंधाधुंध खुदाई कुछ लोगों द्वारा मिट्टी बेचने का अधिकार किसने दे दिया ? इससे गांव के अस्तित्व खतरे में है।आप चलकर देख सकते हैं।तब इस मुद्दे पर भी कनी काटते हुए कहा कि वीडियो से पूछे।इसके अलावे दोनो जनप्रतिनिधियों ने मेंह, रहरा, मझीयाव, तेतरहड, तिवारीडिह, कंकेर, बड़ेम, समैंत नवीनगर तक के कई गांवों का दौरा किया !
रिपोर्ट-अजय पांडे