Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
गोवर्नमेंट आई टी आई में चार निजी संस्थानों के साथ स्थानीय परीक्षार्थियों ने भी इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा दी।

गया / सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी प्रखण्ड के तेतरिया गांव स्थित गोवर्नमेंट आई टी आई में चार निजी संस्थानों के साथ स्थानीय परीक्षार्थियों ने भी इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा दी। इस संबंध में संस्थान के प्राचार्य गौरव कुणाल ने बताया कि दो पालियों में हुए परीक्षा में क्रमश 280 और 270 छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर गया के मां जगदम्बे प्राइवेट आई टी आई , विष्णु बुद्धा प्राइवेट आई टी आई , नव विहार प्राइवेट आई टी आई , संतोष प्राइवेट आई टी आई और तेतरिया आई टी आई के छात्र शामिल हुए । यह परीक्षा इंजीनियरिंग ड्राइंग की लिखित परीक्षा थी । इसकी प्रायोगिक परीक्षा आगामी 25 नवम्बर को होनी है।