कोविड नियंत्रण के संबंध में टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश

उमेश कुमार कसेरा-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तीव्रता अब मंद हो चली है। लगातार प्रयासों से पॉजिटिविटी दर मात्र 0.3% रह गई है, जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 97.8% हो गया है। उत्तर प्रदेश में कुल 15,681 एक्टिव केस हैं, जबकि महाराष्ट्र जैसे हमसे आधी आबादी वाले राज्यों में हर दिन इतने नए केस आ रहे हैं। दिल्ली की कुल आबादी के बराबर तो उत्तर प्रदेश में टीकाकरण हो चुका है। यह स्थिति उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की अच्छी नीति और सही क्रियान्वयन की प्रतीक है, वहीं, महाराष्ट्र में कुल मृत्यु का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। यह चिंताजनक है।
● विगत 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 727 नए केस आए हैं। दैनिक केस 1000 से कम होना संतोषप्रद है। इसी अवधि में 2,860 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। 9,286 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 16 लाख 62 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
● कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है। अब तक प्रदेश में 02 करोड़ 02 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। आज से महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। महिलाओं-बेटियों को इससे टीकाकरण में और सुविधा मिल सकेगी।
● दूध विक्रेता, सब्ज़ी विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग का टीकाकरण आगामी सोमवार से शुरू कर दिया जाए।ग्राम्य विकास, नगर विकास व परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर इन सभी लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने की कार्यवाही हो।
● विभिन्न औद्योगिक समूहों/इकाइयों ने अपने स्तर पर टीका क्रय कर वैक्सीनेशन करने की इच्छा जताई है। उनका यह प्रयास टीकाकरण को और तेजी देने में सहायक होगा। भारत सरकार से संपर्क कर नियमानुसार उनकी सहायता की जानी चाहिए।
● चिकित्सा विज्ञानियों ने वर्तमान में प्रयोग की जा रही कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दो डोज को पूर्ण सुरक्षा चक्र माना है।वैक्सीनेशन की शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता के आधार पर टीका-कवर प्रदान किया गया था। इनमें से कुछ लोगों ने बाद में अस्वस्थ होने अथवा अन्य कारणों से दूसरी डोज अब तक नहीं लगवाई है।इनसे संपर्क स्थापित कर इन्हें यथाशीघ्र दूसरी डोज से आच्छादित कराया जाए। सभी नागरिक वैक्सीन के दोनों डोज को जरूर लगवाएं। यह आपके लिए, आपके परिजनों के लिए बहुत आवश्यक है।
● कोरोना कर्फ्यू में छूट के लिए 600 से कम एक्टिव कोरोना मरीज होने का मानक उपयोगी सिद्ध हो रहा है। इसका अच्छा संदेश गया है। प्रदेशवासियों की ओर से पूरा सहयोग भी मिल रहा है। अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार “सहारनपुर” में कुल एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं, अतः मंगलवार से यहां भी सप्ताह में 05 दिन सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।
● कोरोना वॉरियर्स अथवा किसी राज्य कर्मचारी की मृत्यु यदि कोविड संक्रमण से हुई हो तो विभाग द्वारा संबंधित परिवार के साथ संवेदनशीलता और सहानुभूतिपूर्वक यथोचित सहयोग किया जाए। अनुग्रह राशि का भुगतान हो या मृतक आश्रित सेवायोजन अथवा अन्य कोई प्रकरण, कोई फाइल लंबित न रहे। जिलों में जिलाधिकारी और शासन स्तर पर विभागीय प्रमुख इसकी मॉनीटरिंग करें।
● अवैध शराब के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि, शराब माफिया से ही वसूली जाए। अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए। इन ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए। अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज किया जाए। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।
● गांव हो या शहर, सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पीआरवी 112 के वाहनों आदि के माध्यम से लोगों को मास्क की महत्ता के बारे में जागरूक किया जाए। पुलिस बल को पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी। आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए।
● सीएम हेल्पलाइन और आइसीसीसी के माध्यम से कोरोना मरीजों/परिजनों से संवाद बना कर उनकी जरूरतों की पूर्ति कराई जा रही है। अब इसी प्रकार पोस्ट कोविड मरीजों और ब्लैक फंगस की समस्या से ग्रस्त मरीजों/परिजनों से हर दिन संवाद किया जाए। उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।
● ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 80 हजार 220 टेस्ट हुए। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है। अब तक यहां 05 करोड़ 16 लाख 22 हजार 903 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है।
● वृहद पौधरोपण अभियान के लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं। इस बार एक्सप्रेस-वे के किनारे भी पौधे लगाए जाएंगे। पौधा लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और ग्रोथ के भी प्रबंध हों। ट्री गॉर्ड जरूर लगाए जाएं।