सरकारी आवास में हुई लाखों की चोरी, गृहस्वामी शादी समारोह में शामिल होने गए थे ससुराल…

अररिया फारबिसगंज बथनाहा कोशी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में अज्ञात चोरों के द्वारा आवास के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में रखे एलसीडी, नगद 48 हजार के लगभग, 5 भरी सोना व अन्य कीमती वस्तु को साथ ले गए।गृह स्वामी कमल किशोर प्रसाद 29 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने अपने ससुराल मिरदोल गया हुआ था।जहां से शुक्रवार को घर वापस आने के बाद उन्होंने जब कमरे को बाहर से खोला तो देखते ही दंग रह गए। कमरा के अंदर का सारा सामान यंत्र तंत्र बिखरा पड़ा था वहीं दो दो गोदरेज अलमारी को चोरों ने लोहे के छड़ से तोड़कर गोदरेज में रखें सभी सामानों को अपने साथ ले गए।गृहस्वामी की माने तो चार लाख के लगभग के सामानों की चोरी हुई है।गृहस्वामी ने बथनाहा ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया की गृहस्वामी से प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही है जल्द मामले का उदभेदन किया जाएगा।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह