District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चुड़ीपट्टी पुल स्तिथ श्रीकृष्ण मंदिर से डेढ़ सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की मुकुट चोरी, जांच में जुटी पुलिस।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के चुड़ीपट्टी रमजान पुल स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में डेढ़ सौ वर्ष पुरानी कीमती अष्टधातु का मुकुट चोरी हो गया। बुधवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी के पुत्र विश्वजीत तिवारी मंदिर का गेट खोलने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे।मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान ने पुजारी के पुत्र से घटना की जानकारी ली। पुजारी के पुत्र विश्वजीत तिवारी रोज की तरह मंदिर का गेट खोलने मंदिर के द्वार पहुंचे। जैसे ही मंदिर के गेट को खोला और अंदर प्रवेश किये वहां मुकुट नहीं था। यह देख वे आश्चर्य चकित हो गयें। तभी आसपास के लोग भी वहां जुटने लगें। पुजारी के पुत्र ने बताया कि मंदिर में करीब डेढ़ सौ वर्ष पहले से अष्टधातु का मुकुट शिव जी का था। जो  करोड़ों की लागत से बनी थी। चोरों ने मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़कर प्रतिमा चुरा ले गए। गौरतलब हो कि यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है जहां जिले के कई इलाकों से लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। लोगों ने बताया कि यह शहर का सबसे पुराना शिवमंदिर है जिसका इतिहास मुगलकाल से जुड़ा है। मुगलकाल में यहां एक सन्यासी आये थे  जो बैंरग लौटने लगे तब खगड़ा के नवाब फकीरूद्दीन ने संयासी को प्रसन्न करने के लिए आलमगंज के एक भाग का नामकरण कृष्णागंज कर दिया। जहां यह शिव मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर स्थापित है लेकिन रखरखाव व देखरेख के अभाव में जर्जर हालत में है। मंदिर सैकड़ों वर्ष पूर्व निर्माण किया गया था जो आज भी उसी हालत में है। मंदिर का दरवाजा पुराना होने के कारण चोरों ने दरवाजा तोड़कर करोड़ों की लागत से बनी अष्टधातु की मुकुट चुरा ले गया। जिला पुलिस कप्तान डॉ इनाम-उल हक मेंगनु ने कहा कि शिव मंदिर से मूर्ति चोरी की सूचना मिली है। थानाध्यक्ष को भेजा गया है। सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है जल्द ही मूर्ति बरामद कर लिया जाएगा। सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!