अपराधघटना/दुर्घटनाताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य
विश्व हिन्दू परिषद पाटन इकाई को साधुवाद – जिला इकाई

विश्व हिंदू परिषद पलामू के प्रयास से गाय से भरा हुआ कंटेनर पकड़ाया।
विश्व हिंदू परिषद के पाटन प्रखंड अध्यक्ष श्री रामव्रत सिंह को सूचना मिली कि कंटेनर संख्या HR 47C 3981 ग्राम _ सधपुर, थाना पाटन से अवैध रूप से गाय को लेकर रांची के तरफ जा रही है।
पाटन अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया और इस बारे में पलामू एसपी को दूरभाष पर सूचना दी। देर रात सतबरवा थाना के द्वारा गाड़ी को रोका गया और उसे जब्त कर लिया गया है।
पाटन अध्यक्ष के द्वारा किया गया इस पुनीत कार्य का विश्व हिंदू परिषद, पलामू प्रशंसा करती है।