विद्युत चोरी के मामले में गडहनी थाना में 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को ले दिया गया आवेदन।।…

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी। पावर सबस्टेशन गडहनी कनीय विद्युत अभियंता रवि शंकर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर गडहनी थाना क्षेत्र के धमनियां और चइंयाचक में छापामारी की गई। जिसमें धमनिया गांव निवासी नंदकिशोर पाल तथा चइंयाचक निवासी शंभू नाथ सिंह के विरुद्ध विद्युत चोरी करने के आरोप में गडहनी थाना में कनीय अभियंता रविशंकर शर्मा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया। बताया जाता है कि विद्युत चोरी बकाया राशि नंदकिशोर पाल के ऊपर 18538 से रुपए तथा शंभू नाथ सिंह के ऊपर ₹2323 की राजस्व की आर्थिक क्षति कहीं गई है। बताया जाता है कि विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापामारी दल में रमता प्रसाद अमरजीत राम सोनू कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।