ब्रेकिंग न्यूज़विज्ञापन
वार्ड न०-55 से वार्ड परिषद पद के सुयोग्य कर्मठ संघर्ष शील पढ़ा लिखा उमीद्वार संजीव कुमार सिंह को भारी मतों से सीढ़ी छाप क्रमांक सं०-20 पर बटन दबाकर विजय बनाये
वार्ड न०-55 से वार्ड परिषद पद के सुयोग्य कर्मठ संघर्ष शील पढ़ा लिखा उमीद्वार संजीव कुमार सिंह को भारी मतों से सीढ़ी छाप क्रमांक सं०-20 पर बटन दबाकर विजय बनाये नगर निगम वार्ड कॊ क्लीन सुन्दर हरा-भरा बनना है सिर्फ एक वार सेवा करने मौका-अवशर देने का आदेश दे...जय हिंद जय किसान जय जवान अभी ये केदारनाथ धाम मन्दिर स्पीकर पद पर है बहूत ही नेक व ईमानदार श्री संजीव कुमार सिंह को भारी मतो से सीढ़ी छाप पर बटन दबाकर विजयी बनावे…जो मेरे भाई-दोस्त पटना से बाहर हैं,उनसे भी मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया रविवार को आयें एवं अपना कीमती मत अवश्य दें।
केवल सच रीता सिंह…