लश्कर का संदिग्ध आतंकी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार……
महाराष्ट्र पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने एक ऑपरेशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आंतकी सलीम खान को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।सलीम खान पिछले नौ वर्षो से फरार था।सलीम खान 2008 से ही वांछित था और उसके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।सलीम खान को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया,जब वह मुंबई पहुंचा।सलीम खान के बारे में कुछ दिनों पहले ही पता चला था।दरअसल कुछ दिनों पहले फैजाबाद से गिरफ्तार ISI के एजेंट आफताब ने उसकी जानकारी दी थी।आफताब ने पुलिस को बताया था कि सलीम ही उसे विदेश से पैसे भेजा करता था।बतादें कि सलीम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बांदीपुर पुलिस थानांतर्गत आने वाले गांव,हथगांव का निवासी हैसलीम खान को लुकआउट नोटिस के आधार पर मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।उत्तर प्रदेश एटीएस को सूचित किया गया,जिसने आगे की जांच के लिए एक टीम को मुंबई भेजा था।रामपुर में सीआरपीएफ शिविर पर 2008 में किए गए हमले के लिए गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों ने पुलिस से कहा कि खान ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में स्थित एक आतंकी शिविर में प्रशिक्षण ले रखा था।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर