देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन…

शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश प्रसाद सिंह और पंकज दीक्षित ने दीप प्रज्वलित करके किया।वहीं इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला और सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों को जीवन का स्तर ऊंचा उठाने का सुनहरा मौका देती है।किशनगंज जिले में समन्वय संस्कृति  देखने को मिलती है।राष्ट्रीय लोक अदालत में बैक ऋण,परिवारवाद,बिजली बिल,टेलीकाम बिल,दावा वाद,श्रम विभाग,नगर परिषद् से संबधित मामले,नाप-तौल,भू-अजॅन संग अन्य मामलों का निपटारा किया जाता है।राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य है आपसी सहमति से मामलों का निपटारा करना।वहीं डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि लोगों को लोक अदालत से समय के साथ विवादों के निपटारे होने से जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है।इसलिए लोक अदालत से लोगों के साथ क्षेत्र,राज्य और देश को भी विकास की गति मिलती है।वहीं एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि देश में पूवॅ में भी परंपरागत प्रणाली के माध्यम से कुछ गणमान्य लोगों द्वारा मामलों का समाधान किया जाता था।उनकी प्राथमिकता शेष होने के बाद इसी परंपरागत प्रणाली को संस्थागत रूप दिया जिसे लोक अदालत कहा जाता है।लोक अदालत में व्यवहार में मामलों का निपटारा होने के कारण हमारे न्यायिक प्रणाली पर बोझ कम हुआ है। वहीं अधिवक्ता संध के अध्यक्ष नुरूल सोहेल ने कहा कि लोगों को लोक अदालत से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना चाहिए।जिले में प्रशासनिक अधिकारीयों के सहयोग से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,जिससे लोगों को अपने मामलों को निपटाने में सहयोग मिलेगा।इस मौके पर मंच पर भाजपा एमएलसी दिलीप जयसवाल,एएसपी अनिल कुमार एवं सीजेएम पन्ना लाल सिंह अन्य तमाम अधिकारी गण मौजूद…

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!