
किशनगंज,05जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पहाड़कट्टा एवं पोठिया थाना क्षेत्र में 11 केवी विद्युत तार काटकर चोरी करने की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा चोरी किए गए विद्युत तार सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 11.12.2025 एवं 21.12.2025 को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में तथा 11.12.2025 एवं 26.12.2025 को पोठिया थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय 11 केवी विद्युत तार काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इन मामलों में पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 137/2025 एवं 142/2025 तथा पोठिया थाना कांड संख्या 312/2025 एवं 330/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज सागर कुमार के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि चोरी किए गए तार को बेचने के उद्देश्य से कुछ अपराधकर्मी मालवाहक टेम्पो से इस्लामपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में तीन अभियुक्त—सैयद आलम (22), जाबेर आलम (24) एवं अब्दुल रहीम (50), सभी थाना पहाड़कट्टा—को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्त जहांगीर अंसारी (35) एवं भुटो अंसारी (38), थाना पोठिया, को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बरामदगी:
- चोरी का विद्युत तार: 05 बंडल (लगभग 220 मीटर)
- पोल पर चढ़ने वाला लोहे का चप्पल: 01 जोड़ी
- मालवाहक टेम्पो (रजि. नं. BR07P-1964): 01
- मोबाइल फोन: 03
पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है तथा मामले का अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 किशनगंज, अंचल पुलिस निरीक्षक ठाकुरगंज, पोठिया एवं पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सहित तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।



