राजनीति

राजद भोजपुर जिला ईकाई कार्यालय का उद्घाटन सह सम्मान समारोह आयोजित।।

आरा गुड्डू कुमार सिंह राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर जिला इकाई का प्रधान कार्यालय उद्घाटन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजद भोजपुर का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन मौलाबाग , आरा में हुआ वहीं जिला कमिटी के सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र निर्गत कर सम्मानित भी किया गया।उक्त कार्यक्रम में सभापति निवेदन समिति सह मुख्य प्रवक्ता राजद व मनेर विधायक श्री भाई विरेंद्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और तमाम कार्यकर्ताओं को गमछा एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद भोजपुर के ज़िलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने की वहीं संचालन प्रधान महासचिव श्री रामबाबू पासवान ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और इन्ही के बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है। उन्होंने यह भी कहा की वैश्विक महामारी कोरोना में वर्तमान बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल हो गयी है। हमारे बिहार के नौजवान आज बेरोज़गारी का दंश झेल रहे हैं और सरकार मुक़दर्शक बनी हुई है। ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकने का वक्त आ गया है।वहीं सभा को संबोधित करते हुए आरा सदर विधायक मो. नवाज़ आलम उर्फ़ अनवर आलम ने कहा की आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत का फल है की हम सदन के सदस्य हैं। हमने अपने कार्यकाल में हर गाँव-गरीब-किसान-मज़दूर-नौजवान का पुरा ख्याल रखा है। आप सभी के सहयोग से ग़रीब एवं पिछड़ो की सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनानी है। सभी को एकजुटता के साथ लग जाना है।वहीं सभा को संबोधित करते हुए जगदीशपुर विधायक श्री रामविशुन सिंह उर्फ़ लोहिया जी ने कहा की कार्यकर्ताओं के उठने-बैठने हेतु आज इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। जिन भी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र की समस्या हो वह कार्यालय में पदाधिकारियों को ज़रूर अवगत करायें। हम सभी दिन-रात एक कर के उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। वहीं उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार ने बिहार को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। इसको करारा जवाब देने का समय आ गया है।वहीं सभा को संबोधित करते हुए बड़हरा विधायक श्री सरोज यादव ने कहा की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर पिछले विधानसभा चुनाव में बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में इतिहास रच दिया। और मुझ जैसे पिछड़ा के बेटा को उस सीट से जीताकर सदन भेजा। हम उनके प्रति शुक्रगुज़ार हैं। उन्होंने यह भी कहा की नीतीश कुमार की सरकार हर आपदा में बिहार की जनता को लाचार छोड़ देता है। राजद सैदव बाढ़,कोरोना महामारी वैगरह में जूझ रहें जनता की मदद में लगा है।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने कहा की हम अपने कमिटी के सभी सदस्यों का अभिवादन करते हैं। हम सभी को मिलकर आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारी बड़े मेहनत से करना है और भोजपुर जिला में सभी सीट पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कर श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार बिहार में बनानी है।बैठक में प्रदेश सचिव मनोज सिंह , ज़िप अध्यक्षा आरती देवी , मुकेश सिंह यादव , जगदीश कुशवाहा , गजेंद्र सिंह , लाल बिहारी सिंह , एकराम आलम , सुरेश विश्वाकर्मा , रघुवर चंद्रवंशी , देव सुंदर सिंह , सुरेंद्र सिंह , जितेंद्र चौबे , भिखारी राम , राकेश यादव , ईशान राज , राजेश पासवान ,हीरा ओझा , संतोष पासवान , भूनेश्वर यादव , सुभाष यादव , राजू कुशवाहा , नुरूल हक़ राइन , डॉ प्रकाश यादव , छात्र नेता आलोक रंजन , महिला जिला अध्यक्ष रेणु देवी , रीता देवी , उषा देवी , विनोद चंद्रवंशी , उपेंद्र पासवान , मुन्ना अंसारी , सीताराम पासवान , महेश यादव , अनिल यादव , ज़िप सदस्य धनंजय यादव , शैलेंद्र कुमार , उपेंद्र यादव , युवा अध्यक्ष अरुण यादव , राम सुभग बिंद , विमल कुमार सिंह , जहांगीर अंसारी , लालबाबु यादव , रफ़ी रिज़वी , भीम सिंह , संतोष चंद्रवंशी , मेराज खां , रजनीश यादव , भीम यादव , अमित कुमार ठाकुर , राजेश यादव , सुधांशु श्रीवास्तव , सत्यनारायण यादव , हरी नारायण सिंह , गोरख यादव , विरेंद्र सम्राट , राजेश पासवान , अमन कुशवाहा , धनजीत यादव , संजीव कुमार समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!