देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजद जिलाध्यक्ष इन्ताख़ाब आलम बबलू के अध्यक्षता में 127वी अम्बेडकर जयंती पकवारा मनाया गया।

किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल बिहार श्री डॉ0 रामचन्द्र पुरवे अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल बिहार की अध्यक्षता में पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 127 वी जयंती मनाया गया था।जिसमे नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे कार्यक्रम उपरांत यह निर्णय लिया गया था कि बिहार के तमाम जिलो में अंबेडकर जयंती पकवारा मनाया जाएगा, उसी सन्दरव में किशनगंज के तमाम प्रखंडों में विभिन्न तिथियों में अम्बेडकर पक्वारा मनाया गया,जिसका देख रेख किशनगंज जिलाध्यक्ष इन्ताखाब आलम बबलू कर रहे थे।आज दिनाक-30.04.2018 को राजद जिलाध्यक्ष के इन्ताख़ाब आलम

उर्फ़ बबलू के अध्यक्षता में राजद कार्यालय किशनगंज में 127वी अम्बेडकर जयंती पकवारा मनाया गया।जिसमें किशनगंज डॉ0 अम्बेडकर सेवा समिति के अधिकारी प्रोफिसर अरविंद दास,शिवनाथ मालिक,शम्भु कुमार,संजय पासवान, वरिष्ट अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उसके आलावा राजद के वरिष्ठ नेतागण उस्मान गनी,देवन यादव, इकरामुल हक बाघी,एम के रिज़वी,कमरुल हुदा,सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष गण एवं सैकड़ो दलित,महादलित अकलियत के लोग शामिल हुए एवं कार्यकर्ता शमिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।जिसके लिए जिला अध्यक्ष इन्ताख़ाब आलम बबलू ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!