किशनगंज : बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के खिलाफ एक जुट हुए लोग, भाजपा नेता ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर में अन्य महानगर एवं नगरपालिका की अपेक्षा ज्यादा होल्डिंग टैक्स लिए जा रहे हैं। बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को वापस किया जाए। यह बातें गुरुवार को अपने आवास में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा टीटू बदवाल ने कही। इनके अलावे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशी मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में बदवाल व एकजुट हुए अन्य लोगों ने कहा कि होल्डिंग टैक्स को लेकर 2009 से 2013 तक नगर परिषद को टैक्स लगाया था उसे 2014 में संसोधित कर होल्डिंग टैक्स को बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक पत्र जारी हुआ है जिसमे यह कहा गया है की होल्डिंग टैक्स के लिए पुराने रेट को ही लागू किया जाएगा। पटना में विभाग के द्वारा इससे सम्बंधित पत्र किशनगंज नगर परिषद सहित सभी जिलों में भेजा गया था। इसके बावजूद भी नगर परिषद के द्वारा बढ़ा कर होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर न्यायालय में वाद दायर करवाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में एनजीओ के माध्यम से डस्टबिन खरीदे जा रहे है।लेकिन नगर परिषद स्वयं डस्टबिन खरीदने की बात कह रही है। जो डस्टबिन खरीदे गए वो भी अच्छे क्वालिटी के नहीं है। 330 लीटर के डस्टबिन की कीमत 6 हजार 899 है। लेकिन नगर परिषद डस्टबिन के लिए 18 हजार 400 रुपये भुगतान कर रही है। डस्टबिन घोटाला साफ लग रहा है। मौके पर जयंत मोदी, आबिद हुसैन ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। इस समस्या का निपटारा नहीं हुआ तो जनांदोलन किया जाएगा।प्रेसवार्ता में जयंत प्रसाद मोदी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ विजय कुमार, इम्तियाज नसर, आबिद हुसैन, संतोष रजक, दीप चंद रविदास आदि मौजूद थे।