Uncategorizedताजा खबर

*प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना है उसका भी खर्चा सरकार देगी*

*महंगाई के जमाने में नीतीश कुमार चार सौ का भीख दे रहे हैं, दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर महिला-पुरुष को 2 हजार मासिक पेंशन जरूर दिया जाएगा*

श्रुति मिश्रा:-पटना। जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 साल से कम के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चो के लिए मुफ्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी। प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। इस तरह की व्यवस्था पूरे देश के किसी भी राज्य में अभी तक नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर वर्ष 50 हज़ार करोड़ खर्च कर रही है, पर आप ही बताइए की उन 50 हज़ार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? लेकिन हमारा यह संकल्प है की हम इन्हीं 50 हज़ार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चो को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार के गाँवो में अकेले जीवन व्यापन कर रहे हमारे बुजुर्गो के दर्द को समझते हुए ऐलान किया कि जन सुराज अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेगा की हर महिला-पुरुष, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महिने 2000 रुपए की पेंशन मिले। उन्होंने इसके साथ ही नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए देकर क्या वह आप पर कोई एहसान कर रहे है? इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रूपए में अपना जीवन व्यापन करना नामुमकिन है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!