अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी : भाजपा उम्मीदवार रमा देवी के कमरे से लाखों रुपये बरामद, मामला दर्ज…

मोतिहारी-पूर्वी चंपारण छतौनी थाने में शिवहर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी पर आचार संहिता के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज हुई है।शुक्रवार रात छतौनी स्थित होटल में उनके कमरे से चार लाख नौ हजार 350 रुपये बरामद हुए थे।एफएसटी के दंडाधिकारी श्रवण पंडित ने रमा देवी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।दंडाधिकारी श्रवण पंडित, आयकर विभाग के वरीयकर सहायक अनुराग रंजन, कुमार अचुत, सदर प्रखंड की बीडीओ इंदुबाला व छतौनी थाने के जमादार प्रमोद ने महिला फोर्स के साथ होटल में छापेमारी की।प्रत्याशी रमा देवी के होटल के कमरा नंबर 102, 103, 104, 202 व 205 के अलावे डीलक्स 2 की तलाशी ली गयी।डीलक्स-दो रमा देवी का कमरा था।उस कमरे में एक पेटी से कैश बरामद हुआ।उनके कमरे से दो हजार के 25 पांच सौ के 650 एक सौ के 163, 50 के 341 व दस के एक सौ नोट बरामद हुए।रमा देवी ने अपने बचाव में संवाददाताओं से कहा कि ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।लोग चुनाव के दौरान दान देते हैं।पुलिस को लेनदेन का विवरण दिया जाएगा।शिवहर लोकसभा मोतिहारी जिले में आता है।लिहाजा भाजपा उम्मीदवार रमा मोतिहारी स्थित अपने एक रिश्तेदार के होटल से ही अपना दफ्तर चला रही थीं।प्रशासन को सूचना मिली कि वहां से मतदाताओं को प्रलोभन देने की बात सामने आ रही है।जिसके बाद जब पुलिस ने होटल की जांच की तो एक कमरे से चार लाख नौ हजार 350 रुपये बरामद किए गए।बता दें कि पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के अलावा पूर्वी चंपारण के आरएलएसपी प्रत्याशी आकाश सिंह के होटल की भी पुलिस ने तलाशी ली। 

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!