मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार पर पुलिस ने दिखाई बर्बरता…

सूरजपुरा प्रखंड के बूथ संख्या 267 मध्य विद्यालय अगरेड़ खुर्द पर बल पूर्वक मतदान कराने का प्रशासन ने किया प्रयास।ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस प्रशासन ने किया बल प्रयोग समाज निर्माण को लेकर 6 माह पूर्व ग्रामीणों द्वारा पदाधिकारियों को मतदान बहिष्कार की दी गई थी सूचना।बॉक्सर सूरजपुरा बिक्रमगंज अनुमंडल के सूरजपुरा प्रखंड अंतर्गत लोकसभा बॉक्सर के मतदान संख्या 266 मध्य विद्यालय लखनपुरा एवं 267 मध्य विद्यालय अगरेड़ खुर्द के मतदाताओं ने सड़क निर्माण को लेकर 6 माह पूर्व लोक सभा आम चुनाव 2019 बहिष्कार करने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया था।जिसकी सूचना प्रखंड कार्यालय से लेकर अनुमंडल एवं जिला कार्यालय तक देने के साथ ही मुख्यमंत्री के जनता दरबार को भी दी गई थी।
परंतु किसी ने ग्रामीणों के इस निर्णय का सुधि लेना अनिवार्य नहीं समझा।जिसका दुष्परिणाम रविवार को मतदान के दौरान सामने आया।चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान कर्मी मतदान सामग्रियों के साथ दोनों मतदान केंद्रों पर पहुंचे।निर्धारित समय तक केंद्र पर एक भी मतदाता को नहीं पहुंचने के कारण पीठासीन पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई।इसके बाद मतदान केंद्र संख्या 267 पर पदाधिकारी पहुंचकर बल प्रयोग के साथ मतदान कराने का प्रयास जारी किया।जिसकी सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो सभी आग बबूला हो गए और पदाधिकारियों के इस कार्य शैली का विरोध करने लगे।मामला काफी बिगड़ता देख केंद्र पर तैनात पुलिस बल को इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई।जिसके बाद हरकत में आई पुलिस प्रशासन द्वारा काफी संख्या में वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया।फिर क्या था पूरा माहौल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।जिसके कारण पुलिस बल के द्वारा ग्रामीणों पर जमकर लाठियां बरसाई गई।ग्रामीणों द्वारा विरोध के साथ किए गए पथराव से पुलिस प्रशासन के कई वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त है।सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि केंद्र पर लगाए गए ईवीएम मशीन सहित वीवीपैट भी क्षतिग्रस्त हो गया है।रोहतास जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया।जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
रिपोर्ट-हरी जी पांडे