देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीएम योगी, उमा भारती, शिवपाल यादव ने किया रामनाथ कोविंद की जीत का दावा……

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,‘‘उत्तर प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि यहां के निवासी राष्ट्रपति बनने वाले हैं।रामनाथ कोविंद भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने प्रदेश के कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने वोट किया।इसके अलावा समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव,बहुजन समाज पार्टी के लाल जी वर्मा, मुख्तार अंसारी और योगी कैबिनेट के लगभग सभी मंत्रियों ने मतदान किया।विधानभवन के भीतर बने मतदान केद्र पर हो रही वोटिंग में दोपहर डेढ़ बजे तक करीब 250 विधायकों और तीन सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह करीब दस बज कर दस मिनट पर अपना वोट डालने के बाद विधानसभा के तिलक हाल से निकल कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,‘‘उत्तर प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि यहां के निवासी राष्ट्रपति बनने वाले हैं।रामनाथ कोविंद भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने प्रदेश के कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया।’’उनसे पूछा गया कि क्या कोविंद को एनडीए के अलावा दूसरे दलों के विधायकों का समर्थन भी मिल रहा है।इस पर योगी ने कहा कि समूची बीजेपी और एनडीए कोविंद के पक्ष में वोट कर रही है और वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।दूसरे दलों के कोविंद को वोट देने के सवाल को टाल कर मुस्कुराते हुए वह चले गए।दोपहर करीब एक बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शिवपाल यादव ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के कहने पर एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को वोट डाला।शिवपाल ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के और भी विधायक और सांसद कोविंद के समर्थन में वोट डालेंगे।उन्होंने कहा विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार ने मुझसे समर्थन नहीं मांगा,जबकि रामनाथ कोविंद ने मुझसे वोट मांगा था।पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में मेरी कोई राय नहीं ली।दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिया है।वहीं मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव शुरू से ही राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के समर्थन में रहे हैं।मुलायम रामनाथ कोविंद की प्रशंसा भी कर चुके हैं।बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी वर्मा ने मतदान करने के बाद कहा,‘‘पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर उन्होंने और उनकी पार्टी के विधायकों ने विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार को वोट डाला।केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश से सांसद उमा भारती ने वोट डालने के बाद कहा,‘‘कोविंद की चुनाव में जीत सुनिश्चित है, चुनाव परिणाम सबको मालूम है।बस जीत में वोटो का अंतर देखना है,इस बार वोटों का प्रतिशत बढ़ेगा।बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री,स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सुरेश राणा ने एक स्वर से दावा किया कि रामनाथ कोविंद को अंतरआत्मा की आवाज पर विपक्षी दलों के विधायक भी वोट देंगे।रमापति शास्त्री ने कहा कि उनसे काबिल और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिये और कोई नहीं है,इसलिये सभी विधायक पार्टी लाइन से हटकर कोविंद के पक्ष में वोट डाल रहे हैं।स्वामीप्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिये गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री भी उत्तर प्रदेश से चुने गये है,गृह मंत्री उत्तर प्रदेश के रहनेवाले है अब देश का राष्ट्रपति भी उत्तर प्रदेश का ही बेटा होगा।

भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन और सभी राज्यों की विधानसभाओं में शाम 5.0 बजे मतदान संपन्न हो गया। मुक़ाबला NDA के रामनाथ कोविंद और UPA की मीरा कुमार के बीच है। दिल्ली में संसद भवन से लेकर देश…

भारत के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन और सभी राज्यों की विधानसभाओं में शाम 5 बजे मतदान संपन्न हो गया।मुक़ाबला NDA के रामनाथ कोविंद और UPA की मीरा कुमार के बीच है।दिल्ली में संसद भवन से लेकर देश की 31 विधानसभाओं में वोट डाले गए।आज राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू होते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला।पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और लालकृष्ण आडवाणी ने भी अपना वोट डाला।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी दिल्ली में संसद भवन में वोट डाला।संसद भवन के कमरा नंबर 62 में वोटिंग हुई।वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी और उसी दिन नतीजे सामने आ जाएंगे।आंकड़ों में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी दिख रहा है।उनके पक्ष में 60 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ने की उम्मीद है इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह ने कोविंद को पहले ही बधाई तक दे डाली है।वहीं,कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार की हार तय दिख रही है इसलिए सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को वैचारिक लड़ाई बता दिया है।

कोविंद के पास कितने वोट ? 

  • बीजेपी- 4,42,117
  • टीडीपी- 31,116
  • शिवसेना- 25,893
  • एनडीए के अन्य दल- 38,557
  • एनडीए का कुल वोट- 5,37,683

मीरा कुमार के पास कितने वोट ?  

  • कांग्रेस- 1,61,478
  • टीएमसी- 63,847
  • सीपीएम- 27,069
  • यूपीए के अन्य दल- 1,18,410
  • यूपीए का कुल वोट- 3,70,804

कौन हैं रामनाथ कोविंद ?

कानपुर के गांव परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ।स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने कानपुर से लॉ की डिग्री ली।सिविल सेवा परीक्षा पास की, एलायड में चयन पर नौकरी छोड़ी।दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत से करियर की शुरुआत की।1977-1979 तक दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे।1991 में बीजेपी में शामिल हुए,1994 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए।2000 में यूपी से फिर राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए और लगातार 12 साल तक राज्यसभा सदस्य रहे।कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं।बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोली समाज के अध्यक्ष रहे हैं।अगस्त 2015 में बिहार के राज्यपाल पद पर उनकी नियुक्ति हुई।

कौन हैं मीरा कुमार ?

मीरा कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं।वह लोकसभाध्यक्ष के पद पर आसीन होने वाली पहली दलित महिला हैं।वह कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य भी रह चुकी हैं।वर्ष 1945 में पटना में जन्मीं और दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज व मिरांडा हाउस से शिक्षा ग्रहण करनेवाली मीरा कुमार,कानून में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर हैं।वर्ष 1973 में वह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुनी गईं।इसके बाद स्पेन,ब्रिटेन और मॉरीशस में उच्चायुक्त रहीं लेकिन अफसरशाही उन्हें रास नहीं आई और उन्होंने राजनीति में कदम बढ़ाने का फैसला किया।1985 में पहली बार बिजनौर से लोकसभा चुनाव जीतीं।मायावती, रामविलास पासवान को हराकर लोकसभा पहुंचीं।1989 में बिहार की सासाराम सीट से लड़ी,लेकिन हार मिली।1996, 1998 में करोलबाग सीट से लोकसभा चुनाव जीतीं।2004, 2009 में दोबारा सासाराम सीट से चुनाव जीतीं।यूपीए-1 में सामाजिक न्याय,अधिकारिता मंत्री बनीं और 2009 में देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष बनीं।मीरा कुमार को कांग्रेस का दलित चेहरा माना जाता है।वह कानून और संविधान की जानकार के तौर पर मशहूर हैं।

राष्ट्रपति चुनाव का वोटिंग गणित-

  • कुल मत करीब 11 लाख
    वर्तमान में कुल सांसद-784
    एक सांसद के मत का मूल्य-708
    वर्तमान में कुल विधायक-4114

भारत में कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव ?

कौन करता है वोट:-सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुने गए सदस्य और लोकसभा तथा राज्यसभा में चुनकर आए सांसद अपने वोट के माध्यम से राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं।उल्लेखनीय है कि संवैधानिक ताकत का प्रयोग कर जिन सांसदों को राष्ट्रपति नामित करते हैं वे सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं।वहीं राष्ट्रपति चुनाव में भारत के 9 राज्यों के विधान परिषद के सदस्य भी मत का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इससे यह स्पष्ट है कि राष्ट्रपति का चयन जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही करते हैं।इसलिए राष्ट्रपति परोक्ष रूप से जनता द्वारा ही चयनित होता है।राष्ट्रपति चुनाव ईवीएम से नहीं,बैलेट पेपर से होता है

रिपोर्ट-दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button