देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मशहूर एक्टर ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन…

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।ओम पुरी 66 साल के थे,आज सुबह ओम पुरी ने आखिरी सांस ली।ये खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है।बॉलीवुड एक्टर रजा  मुराद ने मीडिया कहा है कि ये खबर सुनकर वो सुन्न हो गए हैं।आपको बता दें कि हाल ही में ओम पुरी फिल्म एक्टर इन लॉ’ में नजर आए थे।नबील कुरैशी निर्देशित उनकी ये उर्दू फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी।अर्द्ध सत्य’,‘जाने भी दो यारों,‘नसूर,‘मेरे बाप पहले आप,‘देहली 6, मालामाल वीकली,डॉन,रंग दे बसंती,दीवाने हुए पागल,क्यूँ ! हो गया ना,काश आप हमारे होते,और प्यार दीवाना होता है,जैसी सैकड़ों फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ था।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की।1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी।बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप “मजमा” की स्थापना की।ओम पुरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी।वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म “आक्रोश”ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई।मालुम हो कि आज सुबह मशहूर एक्टर ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!