ब्रेकिंग न्यूज़

भाकपा – माले ने राशन की लूट के खिलाफ व राशन कार्ड के लिए गड़हनी में किया जनप्रदर्शन, घंटो सड़क पर जमे रहे लोग लगाते रहे नारे

कोविड-19 आपदा को राशन-लूट के अवसर की तरह इस्तेमाल कर रही है सरकार – मनोज मंज़िल
एक सप्ताह में तमाम गरीबों का बनेगा राशन कार्ड , मिलेगा जुलाई से राशन
भाकपा – माले ने राशन की लूट के खिलाफ व राशन कार्ड के लिए गड़हनी में किया जनप्रदर्शन, घंटो सड़क पर जमे रहे लोग लगाते रहे नारे
गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी भोजपुर आज भाकपा – माले के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण जनता महिला पुरूष छात्र युवा अल्पसंख्यक दलित महादलित गड़हनी के ब्लॉक मोड़ पर आरा – सासाराम मुख्य मार्ग पर राशन की लूट के खिलाफ व राशन कार्ड के लिए जनपर्दाशन किया। इस प्रदर्शन में नीतीश जी हम गरीबों के पास राशन-कार्ड क्यूं नहीं ? , गड़हनी में फर्जीवाड़ा करके राशन की कालाबाजारी क्यूं ?, नीतीशजी आपके 15 वर्षों के राज में हमारा राशन-कार्ड क्यूं नहीं बना ?, रोजी-रोजगार छीन लिया , हमारा राशन भी लूट लिया, आपदा के राशन को अवसर की तरह लूटना
बंद करो , मोदीजी हमारे राशन की लूट ही आपदा में अवसर है क्या ?,विधायक जी , आप कहां है ?,हम राशन के लिए सड़क पर है !एक तरफ कोरोना महामारी , दूसरी तरफ हमारे राशन की कालाबाजारी – – शर्म करो ! शर्म करो !!, तय दाम से ज्यादा और तय वजन से कम राशन देना बंद करो, राशन का फर्जीवाड़ा व लूट करने वाले अधिकारी व डीलर पर नामजद मुकदमा दर्ज करो ,नीतीश-मोदी तेरे राज में हमारा राशन कहां है ? आदि नारों के प्लेकार्ड लिए और नारे लगा रहे थे।  जनकवि निर्मोही के द्वारा गीतों के माध्यम से लोगों का उत्साह बढ़ाया गया।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंज़िल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण  पिछले कई महीनों से राज्य में लॉक डाउन चल रहा है और हमारी सरकारे गरीब परिवार को मुफ्त राशन देने और नए राशन कार्ड बनाने की लगतार घोषणा करते रही है। लेकिन अभी  भी लगतार प्रयास और आवेदनों के बाद  गड़हनी के हजारों जरूरतमंद परिवार को को न तो राशन मिला और ना ही राशन कार्ड। कोविड-19 आपदा को राशन-लूट के अवसर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। सभा की अध्यक्षता राम छपित राम ने किया, प्रदर्शन को माले राज्य कमिटी सदस्य सह गड़हनी सचिव नवीन कुमार ,  वरिष्ठ नागरिक हैदर जी, अमीन भारती , इनौस नेता सोनू , धनकिशोर रजक ,जितेन्दर पासवान ,रणधीर कुमार , आइसा जिला अध्यक्ष पप्पू , राजू राम , नवीन , अगिआंव
ब्लाॅक नेता भूषण यादव ने सम्बोधित किया प्रर्दशन में मुख्य रूप से उपस्थिति – माले के ब्लाॅक कमिटी नेता भीम पासवान , इंद्रदेव राम , रामबाबू यादव , गड़हनी के उपमुखिया उमेश राम , अमीन भारती , जफर ,  अरमान , शिब्बू , गुलफाम , आनंद , सिक्का , तनवीर , सेराज , शाकिर थे।घंटों सड़क जाम होने के बाद एसडीओ आरा सदर अरूण प्रकाश , जिला एक्साइज ऑफिसर दूबे जी ,गड़हनी बीडीओ, वार्ता करने  प्रदर्शन स्थल पहुंचे जिसके बाद प्रर्शनकारी नेताओंने ने सबसे पहले अधिकारियों को करीब एक दर्जन  जनता से समस्या सुनवाई जिसके बाद जनता के बीच वार्ता शुरू हुई जिसके बाद एसडीओ नेगड़हनी में राशन संबंधी तमाम  समस्या दूर करने और जांच करने के लिए एएसडीओ 8 अगस्त की सुबह से भेजे जाएंगे 8 अगस्त की सुबह से डीलरों द्वारा डकार लिए गए राशन का वितरण एएसडीओ की देखरेख में शुरू होगाएक सप्ताह में तमाम गरीबों का राशन कार्ड बनेगा एएसडीओ के नेतृत्व में एस डी ओ गड़हनी में हुए राशन लूट में डीलर और एम ओ की मिलीभगत की जांच करेंगे साथ ही जनवरी से जुलाई माह के बीच तीन माह के राशन की कालाबाजारी की जांच भी करेंगे तमाम उपभोक्ता को कैशमेमो दिया जाएगा वर्ना संबंधित डीलर पर कार्रवाई की जाएगी नये राशन कार्ड धारियों को जुलाई का राशन मिलेगातय मूल्य से ज्यादा पैसा लेने व अनाज कम वजन देने पर कार्वाई की घोषणा*राशन उठाव का टाइम टेबल का कड़ाई से पालन की घोषणाब्लाॅक रोड का पुनर्निमाण व गड़हनी बाजार पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण की घोषणा की
3 Attachments

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button