देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भगवान विष्णु की दुर्लभ कीमती पत्थर की मूर्ति व तीन टोके छिपकलियों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज से सटी पश्चिम बंगाल सीमा में इकरचला काली मंदिर के पास एसएसबी व बंगाल पुलिस ने भगवान विष्णु की दुर्लभ कीमती पत्थर की मूर्ति व तीन टोके छिपकलियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।इसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है।एसएसबी 12वीं बटालियन ने पांजीपाड़ा पुलिस,फॉरेस्ट रेंज ऑफिस,चोपड़ा के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।डब्ल्यूबी 91-0507 नंबर की टाटा सूमो के साथ सोलपाड़ा डांगी, ग्वालपोखर निवासी तस्कर इनामुल हक को गिरफ्तार कर पांजीपाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है।छिपकलियों को फॉरेस्ट रेंज ऑफिस को दिया गया है।मूर्ति पांजीपाड़ा थाने में रखी गई है।एसएसबी के उप सेना नायक कुमार सुंदरम के अनुसार बरामद मूर्ति लगभग एक हजार साल पुरानी है।27 इंच लंबी व 14.120 किलोग्राम वजनी इस मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।वहीं 65 लाख की दर से दुर्लभ प्रजाति की तीन टोके छिपकलियों की कीमत 1.95 करोड़ बताई जारही है।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार इनामुल                
हक ने बताया कि चीपी कच्छन,करणदिघी निवासी फैजुल ने उसे मूर्ति व छिपकलियों को सिलीगुड़ी निवासी एक युवक को देने के लिए कहा था।इस काम के लिए उसे 15 हजार रुपये दिए गए थे।उसने बताया कि पांच माह पूर्व खेत की खुदाई करने के क्रम में फैजुल को मूर्ति मिली थी।सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति को यह मूर्ति डेढ़ लाख में बेची जानी थी।पांजीपाड़ा थानाध्यक्ष सुशांत वैष्णव ने बताया कि इनामुल का आपराधिक इतिहास रहा है।कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!