देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भंवरी देवी मर्डर मामले की मुख्य आरोपी 6 साल से फरार चल रहे इंदिरा बिश्नोई को राजस्थान एटीएस की टीम ने मध्य-प्रदेश पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार…

भंवरी देवी मर्डर मामले की मुख्य आरोपी इंदिरा बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।6 साल से फरार इंदिरा को राजस्थान एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है।इंदिरा पर 5 लाख रुपये का इनाम था।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरा नर्मदा नदी के किनारे ही घर बनाकर रह रही थी और वहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।शनिवार को इंदिरा को जोधपुर में सीबीआई को सौप दिया जाएगा।राजस्थान पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से शुक्रवार की रात नेमावर नाम की जगह से इंदिरा बिश्नोई को गिरफ्तार किया।भंवरी देवी अपहरण और मर्डर केस में नाम आने के बाद से ही इंदिरा फरार चल रही थीं। इस मामले में एक पूर्व मंत्री और एक विधायक सहित 16 आरोपी

जेल में है।रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह ने सही राम की मदद से भंवरी देवी की हत्या की साजिश रची थी।सही राम इंदिरा बिश्नोई का मुख्य सहयोगी था।सही राम ने भंवरी का अपहरण करने के बाद कार में उसकी हत्याकर दी थी।सहायक नर्स थीं भंवरी…आपको बताते चले की भंवरी देवी मर्डर मामले की मुख्य आरोपी

6 साल से फरार चलरहे इंदिरा बिश्नोई को राजस्थान एटीएस की टीम ने मध्य-प्रदेश पुलिस की मदद से गिरिफ्तार कर लिया है।मालुम हो की शुक्रवार की रात नेमावर नाम की जगह से इंदिरा बिश्नोई को गिरफ्तार किया।36 साल की भंवरी देवी सहायक नर्स थी

उनके पति अमरचंद ने आरोप लगाया था कि मदेरणा भंवरी को अक्सर फोन किया करते थे।भंवरी ने मदेरणा से ऐसा न करने को कहा।मदेरणा ने उलटे भंवरी पर उन्हें फोन करने का आरोप लगाया।भंवरी के पास कथित रूप से एक सीडी थी जिसमें उसे और मदेरणा को आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था। लापता होने से पहले वह सीडी का इस्तेमाल मदेरणा को ब्लैकमेल करने के लिए कर रही थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!