बेगूसराय : धृत जीवन हॉस्पिटल बनवारीपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जाता है:-श्री अंजनी कुमार सिंह (पूर्व मुखिया)

बेगूसराय/निलेश वत्स, भगवानपुर, बता दें कि रुदौली पंचायत के पूर्व मुखिया जो दो पंचवर्षीय रुदौली पंचायत के मुखिया रहे हैं, और वर्तमान में बछवारा विधानसभा के विधायक माननीय रामदेव राय जी के प्रतिनिधि के रूप में अभी कार्य कर रहे हैं। श्री अंजनी कुमार सिंह जिनका घर रुदौली पंचायत है जानकारी के लिये बता दूँ कि करीब 37 दिन पहले फिसलने से उनके पैर में गंभीर चोटें आई थी।जिसके बाद उन्होंने खुद को दिखाने के लिए धृति जीवन अस्पताल बनवारीपुर जो भगवानपुर प्रखंड में है को इलाज के क्रम में उन्होंने बताया कि मेरे पैर की एक्स-रे की गई और बोला गया जो मेरा पैर फ्रैक्चर है।उसके बाद उसी अस्पताल में श्री अंजनी कुमार सिंह मुखिया प्लस्टर पैरों में करवाए।करीब डेढ़ महीने गुजर जाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ।उसके बाद वह बेगूसराय के हड्डी रोग विशेषज्ञ जो पॉपुलर हैं डॉo मुक्तिनाथ चौधरी के यहां इलाज को गए।डॉक्टर मुक्तिनाथ चौधरी ने पैर की स्थिति को देखकर बताया जो कुछ दिन बाद आपके पैर में इंटरनल इंफेक्शन हो सकता था।जिसके बाद आपकी पैर कटवाने भी पर सकती थी।उन्होंने कहा जो यह गलत इलाज था ? आगे मुखिया जी ने धृति जीवन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अस्पताल बनवारीपुर में सिर्फ गरीबों से दलितों से पैसे की उगाही करता है और झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवाता है जो इलाज समुचित नहीं हो पाती है।मुखिया जी ने डॉ० धीरज कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाया कि दो-तीन जगह हॉस्पिटल खोलकर वह अपना बोर्ड लगाकर और कुछ फर्जी डॉक्टरों का भी बोर्ड लगाकर वह झोलाछाप और अनट्रेंड नर्सों के द्वारा इलाज करवा कर पैसा ऐंठने का काम करता है।उन्होंने जिला अधिकारी से गुहार लगाया है।उन्होंने कहा कि मैं तो बच निकला हूं अभी इलाज में हूं आगे कोई गरीब दलित वहां ना फंसे इसलिए प्रशासन कोई ठोस कदम धृति जीवन अस्पताल पर ले।श्री अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों का विश्वास धृति जीवन अस्पताल पर हुआ जो उन एमबीबीएस डॉक्टर धीरज कुमार जिनका घर भी मधेपुरा बनवारीपुर के बगल में है अच्छे डॉक्टर होंगे ? बेगूसराय से आने जाने की उनकी हॉस्पिटल पर प्रक्रिया रहती है तो वहां मेरा समुचित इलाज होगा।लेकिन इस टाइप की व्यवस्था वहां नहीं थी।हमने दो-तीन मरीजों से भी बात किया वह लोग भी अपनी गरीबी पर अपनी कहानी बयां कर बता रहे थे ? जो इस अस्पताल में सिर्फ पैसों की लूट है और झोलाछाप डॉक्टरों और कंपाउंडरो के द्वारा इलाज किया जाता है।यह गंभीर आरोप लगाया पूर्व मुखिया एवं वर्तमान विधायक प्रतिनिधि श्री अंजनी कुमार सिंह ने।उन्होंने सीधे तौर पर कहा जो यह धृति जीवन हॉस्पिटल नहीं है यह मृत्यु जीवन हॉस्पिटल है।