ताजा खबर
बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने समस्त प्रदेशवासियों को श्रीगणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख समृद्धि और सौहार्दपूर्ण जीवन की कामना की है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ यह पावन पर्व विघ्न विनाशक, शुभ आरंभ के प्रतीक, बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता भगवान गणपति की उत्पत्ति का पावन उत्सव है, जो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान गणेश अपने माता-पिता शिव-पार्वती की परिक्रमा करने पर ‘सर्वप्रथम पूज्य’ देव कहलाए। यह पूरे देश में अपार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना,आराधना और पूजा-अर्चना की पुरातन परंपरा है।