ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार मे मुजफ्फरपुर पहुंचकर पीड़ितों को सेवा देने वाले चिकित्सक को आकाश यादव ने किया सम्मानित…

पटना बिहार चमकी बुखार मुजफ्फरपुर बिहार में पीड़ितों को योगदान देने वाले डॉक्टर का जेoपीo ब्रीडo हेड आकाश यादव ने किया सम्मानित।सम्मान प्राप्त होने की खुशी में डॉक्टर ने भी बिहार वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैंने 12 दिन तक बिहार का नमक खाया है।लेकिन श्री यादव ने कहा कि बिहार के कई चिकित्सकों ने बिहारवासियों का कल्याण नहीं किया परंतु आपने तो मिसाल कायम कर दी।12 दिन तक आपने बिहार का नमक अवश्य खाया।लेकिन पूरे बिहार वासियों का दिल जीत लिया।

रिपोर्ट-अजय कुमार पांडे/अनुभव रंजन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!