गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली पैरेड में बिहार-झारखंड का प्रतिनिधित्व सुपौल की बेटी नीतू सिंह करेंगी। एनसीसी निदेशालय पटना से एकमात्र महिला अधिकारी के रूप में नीतू का चयन किया गया है।बिहार सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका सह एनसीसी अफसर नीतू सिंह बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय की आर्मी, नेवी एवं एयर वर्ग की प्रशिक्षित एवं चयनित 115 कैडेटों में शामिल हैं।दिल्ली में आयोजित होने वाली पैरेड में वे छठी बार बिहार-झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।2007, 2009, 2011 एवं 2013 में वे महिला दल अधिकारी के रूप में और 1984 में एनसीसी कैडेट के रूप में बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।नीतू बिहार गल्र्स बटालियन सहरसा (04) के अंतर्गत स्थानीय बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय सुपौल यूनिट की एनसीसी सेकेंड अफसर हैं।वह प्रधानमंत्री की रैली में भी बिहार-झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर तथा प्रधानमंत्री की रैली में बिहार-झारखंड के सभी पांचों एनसीसी ग्रुप के तीनों वर्गो के एनसीसी कैडेटों का चयन किया गया।चयनित कैडेटों को दो माह तक दानापुर आर्मी कैंप में सैनिकों के साथ प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट का संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक से चरित्र का सत्यापन करने के बाद ही अंतिम चयन किया गया।दिल्ली में देश के सभी 17 एनसीसी निदेशालय के चयनित कैडेटों के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं होंगी।दिल्ली में 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली में भी ये भाग लेंगे।
Post Views: 215
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!