किशनगंज : विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी का किया शुभारंभ।

27 मार्च को रूईधासा मैदान मे भजन संध्या 28 को पश्चिंपाली चौक पर भजन संध्या और 29 को गांधी चौक पर भजन संध्या का आयोजन है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 30 मार्च को श्रीराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद, और बजरंगदल ने बिगुल फूंक दिया है। जिसकी शुरुआत नगर के हृदय गांधी चौक को भगवा पताका से सजा कर शुरू किया गया।बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से किशनगंज के धरती पर रामनमवी शोभा यात्रा का आयोजन होता आ रहा है जिसका आयोजन हिंदू समाज के सहयोग से बजरंगदल करता है। इस वर्ष भी ये आयोजन सुंदर स्वरूप मे किया जा रहा है। किशनगंज नगर के प्रत्येक वार्ड मे भगवा झंडा लगे इसके लिए हर वार्ड मे विश्व हिंदू परिषद के वार्ड समिति का गठन कर लिया है। वार्ड समिति ही झंडा लगाने व जन जन को शोभायात्रा मे सहभागी बनाने का कार्य करेगा। गौर करे कि रूईधासा मैदान से नगर भ्रमण करते हुए भूतनाथ गौशाला तक शोभायात्रा को जाना है। भूतनाथ गौशाला मे श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था है। शोभा यात्रा के सफलता हेतु विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने हर एक विभाग का एक प्रमुख बनाया है। सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि 27 मार्च को रूईधासा मैदान मे भजन संध्या 28 को पश्चिंपाली चौक पर भजन संध्या और 29 को गांधी चौक पर भजन संध्या का आयोजन है।