बिहारी आज अपनी 105 वीं सालगिरह मना रहा है।पूरे राज्य में इसको लेकर उत्ससवी माहौल है।मुख्य कार्यक्रम राजधानी पटना में है जहां का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है।बुधवार को शाम पांच बजे बिहार दिवस (22 मार्च) के कार्यक्रमों का आगाज होगा जिसके बाद लगातार तीन दिनों तक बिहार दिवस की धूम रहेगी।गांधी मैदान को दुल्हन की तरह से सजाया गया है।प्रकाशोत्सव के बाद लोगों को दूसरी बार गांधी मैदान की खूबसूरती देखने को मिल रही है।जगह-जगह इंद्रधनुष द्वार, बड़े-बड़े पैवेलियन, खूबसूरत स्टॉल लगाय गये हैं तो लाइटिंग और लेजर शो की भी व्यवस्था की गई है।मंगलवार को शाम ढलते ही पूरे गांधी मैदान में रंगीन रौशनी का साम्राज्य पसर गया।गांधी मैदान के अलावा बिहार दिवस को लेकर विधानसभा, सर्किट हाउस समेत अन्य सरकारी इमारतों को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।गांधी मैदान में जिन विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं उनमें जीविका, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, पीएचईडी विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना, किलकारी, आपदा विभाग, उद्योग मंडप, कृषि विभाग शामिल हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 234
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!