अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बालू की अवैध ढुलाई करते हुए सात ट्रेक्टर को पुलिस ने किया जप्त…

औरंंगाबाद बारूण थाना क्षेत्र के सोननगर से बालू की अवैध ढुलाई व निकासी को लेकर रविवार को भी प्रशासन के द्वारा छापामारी किया गया।संयुक्त छापामारी में जिला खनन पदाधिकारी के साथ बारूण पुलिस साथ रही। बारूण थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोननगर में अन्य जगह से बालू की अवैध ढुलाई कर रहे सात ट्रैक्टरों को छापेमारी करके पकड़ा गया।छापामारी में बालू लदा पांच और खाली दो ट्रैक्टर को जप्त किए गये।ट्रैक्टर चालक भागने मे सफल हुए। छापामारी में पकड़े गये ट्रेक्टर पर जुर्माना करके छोड़ दिया जाएगा।
रिपोर्ट-मयंक कुमार