देशराज्य

बांका में मां-बेटे की निर्मम हत्याकर कुआ में फेका….

d3986
POSTED BY:-Dharmendra singh DECEMBER 16,2016

बांका सिमरखुट गांव में बुधवार देर रात नकाबपोश अपराधियों ने योगेंद्र ठाकुर की पत्नी फूलन देवी  और पुत्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्या कर शवों को कुएं में फेंक दिया।अपराधियों ने योगेंद्र की छह माह की बच्ची निशा कुमारी को भी चाकू घोंपकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।परिजन बताते हैं कि फूलन अपने दोनों बच्चों के साथ घर में खाट पर सोई हुई थी।दूसरे कमरे में उनकी गोतनी सुशीला देवी एवं सास केसिया देवी थीं।रात में 12 बजे फूलन के चीखने की आवाज पर सास व गोतनी दौड़कर उसके कमरे में गई तो वहां मौजूद एक नकाबपोश अपराधी ने तेज धारदार हथियार दिखाते हुए इन्हें चुप रहने को धमकी दी।इसके बाद हत्यारों ने दोनों की हत्या कर शवों को कुएं में डाल दिया।अपराधियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने निशा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।इधर,घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवेश भारती,अनि उमाशंकर सिंह आदि ने शवों को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।मामले की जांच के लिए पटना से एफएसएल टीम भी बुलाई गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पति को चोरी के एक मामले में तीन दिन पहले ही जेल भेजा गया है।उसे रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है।मृतका के पति के आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!