अजब-गजबदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बज रही थी कुकर की सीटी और हो गया ये हादसा…….

रांझी नई बस्ती चौधरी मोहल्ला स्थित एक मकान में उस समय हड़कम्प मच गया जब घर की महिला ने किचन में गैस पर कुकर चढ़ाया और सीटी बजते ही उसकी नजर सांप पर पड़ी।सांप को देखते ही महिला ने किचन का दरवाजा बंद किया और बाहर आ गई।गैस पर चढ़े कुकर की सीटी बजती रही।कुकर में उबाल आने से खौलता हुआ पानी गिरा, जिससे सांप झुलस गया।सूचना पाकर सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा।लोगोंं का कहना था कि कुछ देर और कुकर की सीटी बजती रहती तो कुकर फट जाता और गंभीर हादसा हो सकता था।सूत्रों के अनुसार चौधरी मोहल्ला निवासी अशोक सोनी की पत्नी ने सुबह गैस पर कुकर चढ़ाया था।कुछ देर बाद उन्होंने गैस के नीचे सांप को बैठे देखा और चिल्लाती हुई किचन से बाहर की ओर भागी।हड़कम्प मचने पर इसकी सूचना थाने को दी गई।थाने से सर्प विशेषज्ञ हरेंद्र शर्मा को सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे और किचन में पहुंचकर पहले गैस बंद की फिर सांप को पकड़ा और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।श्री शर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गयी है।तीसरा पुल स्थित डाॅ.बराट के बंगले में करीब 8 फीट का सांप घुस गया था।सूचना मिलने पर उन्होंने सांप को पकड़ा,इसी तरह अशोक उदनिया के घर में एक सांप जूते में छिप गया था।सूचना मिलने पर श्री शर्मा ने सांप को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!