बजट को जुमला कहने वाले नेता प्रतिपक्ष को बजट की समझ नहीं – परिमल कुमार
ऋषिकेश पांडे/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने विधानसभा में पेश इस साल के बजट को जुमला कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को शायद बजट की समझ नहीं है और हताशा में वो इस तरह का बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सदन में पेश इस साल का आम बजट राज्य के सभी तबकों की बेहतरी के लिए समर्पित है और इस बजट में समाज के हर तबके का ध्यान रखा गया है। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बजट पर सवाल उठाने से पहले उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल के दौरान बिहार के बजट की जानकारी लेनी चाहिए और तभी बजट पर सवाल उठाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2004-05 में यानि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार के बजट का आकार 23 हजार 885 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़ कर 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये हो चुका है। यानी इस दौरान बजट का आकार 13.27 गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि आरजेडी को लोगों के कल्याण से कोई मतलब नहीं था और सरकार के हर विभाग की क्या हालत थी ये सबों को पता है।
इस बजट में केवल शिक्षा विभाग के लिए 60 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है जिससे ये समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार राज्य मे शिक्षा की बेहतरी के लिए कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिस लालटेन युग के दौरान लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं थी और लोगों को जीवन अंधेरे में बीतता था उन्हें ये जानना चाहिए कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में बिहार में रिकाॅर्ड स्तर पर बिजली का उत्पादन हो रहा है और लोग सुकून की जिंदगी जी रहे हैं।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस साल के बजट में महिलाओं के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं से यह पता चलता है कि राज्य की एनडीए सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कितनी गंभीर है। राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस का परिचालन किया जाएगा, जिसमें सवारी, चालक एवं कण्डक्टर सभी महिलाएं होंगी साथ ही चालक एवं कण्डक्टर के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से चालक, कण्डक्टर एवं डिपो मेन्टेनेंस स्टाफ के पदों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार जो घोषणाएं करती है उसे वो पूरा करके दिखाती है और उनके शासनकाल के दौरान राज्य का चैमुखी विकास इस बात को दर्शाता है।