ताजा खबर

बगवां में जल जमाव से सैकड़ो बीघा लगे धान का पौधा हुआ दबर्बा।।…….

किसान के रही सही उमीदों पर फिरा पानी।

आरा गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।प्रखंड के बगवां गाँव मे जल निकासी श्रोत बंद होने से सैकड़ो बिधा खेत मे लगा धान का पौधा डूब कर सड़ने के कगार पर है।अब किसान के पास बिचड़ा भी नही है कि दुबारा लगा सकेंगे।किसानों का कहना है कि हमलोग जुलाई के पहला सप्ताह में धान

खेत मे लगाए तबतक लगातार बारिष हो गया और सारा खेत जलमग्न हो गया जिसमें लगे पौधा सड़ गया।फिर किसी तरह बिचड़ा उपाय कर खेत मे धान लगाया गया तबतक फ़िर जोड़दार बारिष हो गई और सैकड़ों बीघा खेत मे लगे धान डूब गए।किसानों का कहना है कि इस बगवां

आहर का दो जलनिकासी का स्रोत है जो कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है इस संबंध में किसानों ने लघु सिंचाई विभाग व जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि जल निकासी के स्रोत को साफ कराया जाए लेकिन किसी के कान में जूं तक नही रेंगा।अब स्थिति है कि किसान का सारा करा धरा पर पानी फिरने वाला है और उसके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगा।कमोवेश यही स्थिति पिछले वर्ष भी हुई थी और किसान सड़क जाम कर निज़ात दिलाने का मांग किया था लेकिन किसी ने नही सुनी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!