देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फ्रेंड की पार्टी से शुरू हुई थी शिवदीप की लव स्टोरी…

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे को लेकर यूथ्स में क्रेज है।इस मौके पर kewalsachlive.in  आपको ऐसे आईपीएस के बारे में बता रहा है जिनका शादी महाराष्ट्र के एमएलए की बेटी से हुई है।दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी।यहां दोनों की जान-पहचान प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है।दरअसल,हम बात कर रहे हैं IPS शिवदीप लांडे की।लांडे इन दिनों मुंबई में एंटी नारकोटिक्स सेल में डीसीपी के पोस्ट पर तैनात हैं।2006 बैच के IPS शिवदीप इससे पहले बिहार में एसटीएफ के एसपी थे। बता दें कि लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री 

और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है।इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी की।इस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल बन गया था।बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर मुंबई अपने फ्रेंड्स से मिलने आते थे।शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे महाराष्ट्र में हो रही थी। कई महाराष्ट्रियन युवतियां भी उनकी फैन बन गई।एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और ममता की पहली मुलाकात हुई।

मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई।बतादें कि ममता की स्कूलिंग मुंबई में हुई है।उनका बचपन एक साधारण चॉल में बीता। ममता और शिवदीप की शादी 02.02.2014 को मुंबई में हुई थी।दोनों की एक बेटी भी है।1976 में विदर्भ के अकोला जिले में पैदा हुए शिवदीप लांडे पटना, अररिया, पूर्णिया और जमालपुर में रह चुके हैं। एक किसान परिवार में जन्मे लांडे

की परवरिश बेहद मुश्किल हालातों में हुई। शिवदीप की मां 7वीं तक पढ़ी थीं तो वहीं पिता तीन बार 10वी में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ खेती किसानी करने लगे। शिवदीप लांडे दो भाइयों में से बड़े हैं। स्कॉलरशिप की मदद से शिवदीप लांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई में रहकर UPSC की तैयारी की थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय राजस्व विभाग में भी नौकरी की थी। इसी 

बीच उनका UPSC में चयन हो गया। 2006 में आईपीएस में चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। वहां के नक्सलग्रस्त क्षेत्र में उनकी ट्रेनिंग हुई। इसके बाद शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग मुंगेर जिले के नक्सल प्रभवित जमालपुर में हुई थी।रोहतास एसपी 

रहते हुए शिवदीप ने अवैध माइनिंग के कारोबार को ध्वस्त कर दिया था।वहीं,महिला का रूप बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के मामले में वे विवाद में भी आए थे।शहर के बीचो-बीच 3 शराबियों से एक युवती को बचा कर भी वे हीरो बन गए थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!