पटना : प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया जिसमें लगातार पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा लोगों की समस्या का समाधान करें।जो व्यक्ति टेस्ट कराना चाहते हैं तथा सिंप्टोमेटिक हो उनका टेस्ट कराने की व्यवस्था की जाए ।
- सैंपलिंग की अद्यतन स्थिति मे आई तेजी
- डिस्चार्ज की प्रभावी मॉनिटरिंग/रिपोर्टिंग करने का दिया निर्देश।
- होम आइसोलेशन के मानक का पालन कराने तथा दूरभाष से हालचाल पूछने का दिया निर्देश।
- पॉजिटिव मामले में तुरंत कंटेनमेंट जोन सृजित करने एवं प्रभावी रूप से लागू करने का दिया निर्देश।
- प्रखंड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष को सक्रिय एवं तत्पर कर प्रखंडवार प्रभावी कार्यान्वयन का दिया निर्देश
- माइकिंग के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्देश।
- अनुमंडलीय अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का दिया निर्देश।
पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, जिलावार संचालित सैंपलिंग कार्य की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सभी जिलों में इस दिशा में संतोषजनक प्रगति हुई है।सैंपलिंग के 2445 के विरुद्ध मेडिकल कॉलेज में अलग से 400 सैंपल कलेक्ट हुआ है।इस प्रकार प्रमंडल के सभी जिलों में इस दिशा में संतोषजनक प्रगति पाई गई।प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने वर्तमान स्थिति को बनाए रखने का निर्देश दिया।डिस्चार्ज के मामले में 399 लोग ठीक हुए हैं।आयुक्त ने इस दिशा में किए गए कार्य के प्रति संतोष प्रकट किया तथा लगातार निगरानी का निदेश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त ने होम आइसोलेशन के मानक का अनुपालन कराने का निर्देश दिया।उन्होंने जिला स्तर से दूरभाष के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करने एवं हालचाल पूछने का निर्देश दिया ताकि होम आइसोलेशन की अद्यतन स्थिति एवं उसमें रह रहे व्यक्तियों की गतिविधि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।श्री अग्रवाल ने कंटेनमेंट जोन में मानक संचालन प्रक्रिया का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हाउस टू हाउस सर्वे सैनिटाइजेशन का कार्य बैरिकेडिंग करने का सख्त निर्देश दिया।इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर कंटेनमेंट जोन बफर जोन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के माध्यम से कंटेनमेंट जोन का प्रखंड वार मॉनिटरिंग करने तथा रिपोर्ट प्राप्त कर प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।कंटेनमेंट जोन से आवाजाही पर पूरी रोक लगाने का निर्देश दिया ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र में माइकिंग कराने तथा लोगों को घरों में सुरक्षित रहने, मास्क का प्रयोग करने, दो गज की सामाजिक दूरी कायम रखने संबंधित तथ्यों से लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया।कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय स्तर पर अनुमंडलीय अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।इससे कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।उन्हें जिला स्तरीय अस्पताल/मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मे जाना नहीं पड़ेगा।प्रमंडलीय आयुक्त श्री अग्रवाल ने इन अस्पताल मे जहां ऑक्सीजन तथा अन्य मौलिक सुविधाएं उपलब्ध हो वैसे अस्पताल की पहचान कर जिला स्तर पर डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर विकसित करने का निर्देश दिया है।प्रमंडल के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में कोविड टेस्ट शुरू हो चुका है।इसके लिए अब व्यक्ति को दूर जाने की जरूरत नहीं है।इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार तक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।बैठक में प्रमंडल के सभी जिला के जिलाधिकारी पटना, नालंदा, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, रोहतास तथा आयुक्त कार्यालय में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव, प्रभारी उपनिदेशक जनसंपर्क श्री प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेश कुमार क्षेत्र में मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी श्रीमती रितु कुमारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।