अपराधदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रधानमंत्री मोदी ने गढ़चिरौली नक्सल हमले की निंदा की, कहा-अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा…

पीएम ने लिखा है,महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं।मैं सभी बहादुरकर्मियों को सलाम करता हूं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि यह जानकर कि गढ़चिरौली सी-60 बल के हमारे 16 पुलिस कर्मी आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए, काफी दुख पहुंचा।मेरे संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं।मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं।नई दिल्ली महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।पीएम ने लिखा है, ‘महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं।मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं।उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र के कायराना नक्सली हमले में जांबाज जवानों की शहादत की खबर से मन में दुःख और रोष में है।ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को संबल और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।इन नक्सलियों और उनके शहरी पोषकों का समूल विनाश नितांत आवश्यक है और नया भारत यह सुनिश्चित करेगा।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों की ओर से किए गए एक आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों को जला दिया।उन्होंने बताया कि मरने वालों में गढ़चिरौली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य शामिल हैं जो वाहन जलाए जाने वाली जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे।इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि टीम का वाहन जब कुरखेडा क्षेत्र के लेंढारी नाले के पास पहुंचा तो वहां विस्फोट हो गया।केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों को खत्म करने की आवश्यक्ता है।नक्सलवादी लोगों की मांग से तो हम सहमत हैं, लेकिन उन्होंने जो मार्ग अपनाया है उससे किसी का भला होने वाला नहीं है।घटनास्थल पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।ज्ञात हो कि आज महाराष्ट्र अपना स्थापना दिवस मना रहा है।इस दिन नक्सली हिंसी की दूसरी घटना है।बीती रात नक्सलियों ने 50 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। सड़क निर्माण में जुटी कंपनी के लगभग 50 वाहनों को निशाना बनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button