ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
प्रखंड क्षेत्र के बागवा गाँव मे जल निकासी बंद होने से सैकड़ो एकड़ धान का खेत हुआ जलमग्न,धान बर्बाद होने से किसान के माथे पर चिंता की लकीरे दिखने लगी है।
भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।प्रखंड क्षेत्र के बंगवा गाँव मे आहर का जल निकासी का श्रोत ग्रामीणो द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है जिसका नतीजा है कि लगातार बारिश होने के बाद सैकड़ो एकड़ खेत मे लगा धान आज नष्ट होने के कगार पर है। खेत मे लगाए हुए धान को बर्बाद देख किसान के माथे पर चिंता की लकीरे साफ दीखने लगी है। किसान रामजी सिंह, उपेंदर सिंह ,राजेश सिंह,मूना सिंह,ने जल जमाव का दोषी सिचाई बिभाग व लघु सिचाई बिभाग को देते है क्यौ कि किसानो ने पूरब मे आहर सफाई को ले संबन्धित बिभाग के पदाधिकारियों को खेती के पहले व जल मग्न होने के बाद भी अवगत कराया गया ईसके बावजूद भी बिभाग द्वारा कोई निदान नहीं निकाला गया जिसका नतीजा है की सैकड़ो एकड़ खेत मे लगा धान सड़ रहा है।धान सड़ने से गुसाए किसानो ने यदि एक से दो दिन में निदान नहीं निकला तो आन्दोलन का मन बना लिया है।किसानों का कहना है कि ये समस्या इस वर्ष नही कई वर्षों से है और इस संबंध में बिभाग को कई बार आवेदन देकर जल निकासी का श्रोत सफाई कराने को कहा गया लेकिन सिचाई बिभाग के पदाधिकारी ने हर वर्ष सिर्फ आश्वाशन देते है।