ताजा खबर

  *पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल का निधन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सहित वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक*

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल का आज सुबह 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि आजीवन दलित वर्ग के उत्थान के लिए उन्होंने कार्य किया और लगातार विभिन्न मंचों पर और पार्टी फोरम में उनके हक की आवाज उठाते रहें। उनके निधन से हमने क्रांतिकारी अभिभावक खो दिया है। पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढकर उन्होंने सदैव हिस्सा लिया और किडनी की बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद सदाकत आश्रम इस उम्र में भी लगातार आते रहें।

पूर्व एमएलसी लालबाबू लाल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुंगेरी लाल के भतीजे थे और बेहद कम उम्र में एमएलसी बनें थे। कल उनका पार्थिव शरीर बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में पुष्पांजलि को लाया जाएगा।

बिहार  कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, सांसद तारिक अनवर, डा0 शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, सुशील पासी, शाहनवाज आलम, देवेन्द्र यादव,मोती लाल शर्मा, कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, डा0 हरखू झा, आनन्द माधव, ज्ञान रंजन,डा0 स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, निधि पांडेय ,सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, ई. संजीव सिंह, राजछविराज,अरविन्द लाल रजक ने भी पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button