पूर्णिया : 81.400 किलो गाँजा नशीली दवा के साथ 4 गिरफ्तार

पूर्णिया अमौर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने 81.400 किलो गाँजा के साथ भारी मात्रा में नशीली दवा भी बरामद की है।पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो को हिरासत में लिया है।पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने बताया कि गुप्त व विश्वसनीय सुचना मिली की बेलका गाँव में मोo नसीम नशीली दवा और गाँजा का अवैध ब्यापार करता है।उसके घर मे बाहर से गाँजा का अवैध खेप उतरा है।सूचना के आलोक में पुलिस ने मोo रउफ, मोo शमीम, मोo नसीम उर्फ़ गुड्डू तीनो पिता-स्व०-अब्दुल रहमान का सयुक्त पक्का आवसीय मकान एवं मो० उमर पिता- मो० शलीम एवं मोo नसीम पिता- स्व०-डोमर के घर दबिश दी।छापेमारी के क्रम में उक्त अभियुक्त के घर से कुल 3160 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ, जुट के बोरा में छुपाकर रखा 61.5 किलोग्राम गाँजा तथा घर के बहार खड़ी मारुती स्विफ्ट कार बीआर 11 एसी 9973 के डिक्की में रखे गांजा-10.5 किलोग्राम एवं उजले रंग की हुंडई वीरना कार डब्लूबी 06 एच 5401 में रखे कुल 9.400
किलोग्राम कुल गांजा 81.400 किलोग्राम के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति में बताया गया की उनके द्वारा नशीली दवा एवं गांजा का कारोबार किया जाता है।पुलिस ने इनके पास से 2 लक्जरी कार, 4 एटीएम, 2 मोबाइल फोन एवं 16 हजार रुपया भी बरामद किया है।इस गिरोह का मास्टर माइंड मोo नसीम है जो कूचबिहार से
गाँजा लाकर पूर्णिया और इसके आसपास इलाके में बेचता है।पुलिस ने इनके सहयोगी नीरज कुमार मंडल और उमेश मंडल दोनो साकिन नबाबगंज, थाना कुर्सेला, जिला कटिहार एवं शमशेर अली साकिन चाँदी कुटी, थाना सिहरा जिला कूचबिहार को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके खिलाफ अमौर थाना कांड सं-70/19 धारा-8/20 बी०/ (ii) सी० एनडीपीएस एक्ट एवं 18 (सी)/27 (बी०) (सी०) (ii) ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह