प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : विश्व तम्बाकू दिवस पर कार्यशाला का हुआआयोजन…

पूर्णिया 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।साथ ही तम्बाकू उत्पादों के विक्री के लिए बनाये गए क़ानूनी अधिनियमों के कुशल कार्यान्वयन पर चर्चा भी की गयी।इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आज तम्बाकू निषेध पर जागरूकता फैलाई जा रही है।बताया कि तम्बाकू का सेवन करना कभी-कभी शौक से शुरू होता है और धीरे-धीरे यह आदत में तबदील हो जाता है।इसके लिए तम्बाकू से होने वाले खतरों के विषय में आम लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है।इसके लिए सभी को तम्बाकू सेवन नहीं करने का संकल्प लेना होगा ताकि बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके।उन्होंने बताया कि ध्रूमपान फेफड़ों के कैंसर की प्रमुख वजह है।तंबाकू चबाने की लत जैसे खैनी गुटखा तंबाकू पान इत्यादि सेवन से मुंह के कैंसर होने का सबसे अधिक खतरा होता है।इसलिए एक अभियान के तहत आम लोगों को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के विषय में जागरूक करना सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है।जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. वीपी अग्रवाल ने बताया कि तंबाकू में लगभग 4000 प्रकार के ख़तरनाक रसायन होते हैं जिसमें ढाई सौ प्रकार के केमिकल कैंसर जैसे घातक बीमारियों के वाहक होते हैं।ग्लोबल एडल्ट सर्वे में पाया गया 55% लोग तंबाकू सेवन करते हैं जिससे लोगों को मुंह का कैंसर एवं लीवर संक्रमण जैसी बीमारियां होती है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने बताया अधिकतर तंबाकू का सेवन युवाओं में देखा जाता है।साथ ही बदलते परिवेश में लडकियाँ भी तम्बाकू सेवन से परहेज नहीं कर रहे।अगर इसे खत्म करना है तो इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी।घर में कोई लोग तंबाकू का सेवन करता हो तो सबसे पहले उसे बंद करवाना होगा।उन्होंने बताया कि सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट एक्ट के तहत तम्बाकू उत्पादों को बेचने एवं सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन को लेकर कुछ नियम बनाये गए हैं।साथ ही इनके उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया गया है।इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बृजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिला तम्बाकू विभाग के अन्य कार्यकर्ता एवं अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!