पूर्णिया में अपराध महज 24 से 72 घण्टे के अंदर डिटेक्ट कर लिया गया है, इलेक्शन को लेकर कोई भी ये न समझें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोई काम नही होगा…

पूर्णिया अपराध डिटेक्शन मामले में पूर्णिया बिहार में अव्वल रहा।पूर्णिया में अपराध महज 24 से 72 घण्टे के अंदर डिटेक्ट कर लिया गया है और अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए है।ये जानकारी हालिया पुलिस की अपराध रिकार्ड फाइल से मिली है।बताते चलें कि विगत कुछ महीनों में जिले में जो भी अपराध हुए है।उसमें अधिकतर अपराध आपसी रंजिस के द्वारा की गई है।जिसकी सफलतापूर्वक डिटेक्शन पूर्णिया पुलिस द्वारा कर ली गई है।कुछ दो-चार ऐसे अपराध है उसपर भी पुलिस पूरी तरह नकेल कसी हुई है।बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस को विगत महीने सबसे ज्यादा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अकेले पूरे बिहार से ज्यादा पुरस्कार पूर्णिया पुलिस को मिला।पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने kewalsachlive.in से बातचीत में बताया की पूर्णिया पुलिस लगभग सभी अपराधों को डिटेक्ट कर चुकी है।कुछ बहुत जल्द हो जाएगा।उन्होंने इलेक्शन में अपराध को कंट्रोल के बारे में बताया की अपराध मुक्त एवं भय मुक्त चुनाव के लिए हम सभी दृढ़संकल्प है।मेरे ऑफिस में कोई भी शिकायत लेकर आते है तो उनपर भी त्वरित कारवाई की जाती है।इलेक्शन अपनी जगह है।इलेक्शन को लेकर कोई भी ये न समझें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोई काम नही होगा।बताते चलें कि पूरे सीमांचल के चार जिले पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया के पिछले 6 महीने का अपराध रिकार्ड पर गौर करें तो सबसे कम अपराध पूर्णिया में हुए है।