अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी,24 घंटे के अंदर 02 लूट कांड एवं एक गन फैक्ट्री का किया गया सफल उदभेदन…

लूट कांड के दो अपराधी को लूटी गई राशि 2,86,000/ रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार।

100 एम०एल० का कुल 60 बोतल टोरेक्स कफ सिरप के साथ एक अपराध कर्मी किया गया गिरफ्तार।

अवैध रूप से छोटी हथियार बनाने का अर्धनिर्मित सामानों का जखीरा एवं पार्ट पुर्जे एवं होंडा यूनिकॉर्न का एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल साथ में 44,00/रुपये बरामद किया गया।

प्राथमिकी:-बड़हरा थाना कांड सं०-06/19 दिनांक-10.01. 2019 धारा 392 भा०द०वि०।

2.बड़हरा थाना कांड सं० 07/19 दिनांक-10. 01.2019 धारा 392 भा०द०वि०।

3.बड़हरा थाना कांड सं० 08/19 दिनांक-11. 01.2019 धारा 25 (1)(ए)(बी)/25 (1-बी )(ए)(सी)/26 आर्म्स एक्ट।

4.बड़हरा थाना कांड सं०-09/ 19 दिनांक-11. 01.2019 धारा-18(सी)/27(बी)(2)/18(ए)/ 28(ए)/ (6)/27(डी)ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एंड 1945।

गिरफ्तार अभयुक्तो का नाम:-

1.अर्जुन मंडल (उम्र-26 वर्ष) पिता स्वo सुबोध मंडल,साo कैलू टोला सुखसैना थाना बरहरा,जिला पूर्णिया

2. छोटू कुमार (23 वर्ष) पिता उदय कुमार मंडल,साo कैलू टोला सुखसैना थाना बरहरा, जिला पूर्णिया।

3.उदय कुमार मंडल,पिता-रोहिन मंडल,साo कैलू टोला सुखसैना थाना बरहरा,जिला पूर्णिया।

बरामदगी:-
1.लूटी गयी राशि- 2,86,000/-रूपये,

2.अपराधी के पास से 2 (Android set) एंड्रॉयड सेट।

3.100 एम०एल० का कुल 60 बोतल टोरेक्स कफ सिरप।

4.छोटी हाथियार बनाने का अर्धनिर्मित सामानों का जखीरा एवं पार्ट पुर्जे।

5.हौंडा यूनिकॉर्न का एक मोटरसिकिल।

6.एक मोबाइल।

7. 44,000/रूपये बरामद किया गया।

कांड का संक्षिप्त विवरणी:-

दिनांक-10.01.19 को बरहरा थाना अंतर्गत एस०बी०आई० बैंक सी०एस०पी० संचालक निरंजन झा से भटोतर बजरंगबली मंदिर के पास उजला रंग के बिना रजि० नंबर के अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाते हुए कुल 2,00000/-रूपये एवं एक मोबाइल लूट लेने की घटना कांरीत किया गया था।एवं अज्ञात के बिरुद्ध प्रतिवेदन लूट कांड का सफल उदभेदन हेतु पुलिस कप्तान पूर्णिया विशाल शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,धमदाहा के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान एवं छापामारी किये जाने के क्रम में घटना के दूसरे दिन ही घटना में शामिल अपराधकर्मी अर्जुन मंडल (उम्र-26 वर्ष) पिता-स्वo सुबोध मंडल साकीन-कैलू टोला सुखसैना थाना-बरहरा,जिला पूर्णिया को लूट की राशी 86,000/रुo के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में अपराधी छोटू कुमार (वर्ष -23) पिता उदय कुमार मंडल साo कैलू टोला सुखसैना थाना बरहरा जिला पूर्णिया को उसके घर से घटना में लूटी गयी 2,00000/- रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही इनके घर पर से 100 एमoएलo का कुल 60 बोतल टोरेक्स कप सिरप के साथ इनके पिता उदय मंडल को गिरफ्तार किया गया।अपराधी अर्जुन मंडल के स्वीकरोक्ति बयान एवं निशानदेही पर बड़हरा थानांतर्गत डूबा टोल बेचैन मंडल के घर पर छापामारी किये जाने पर अवैध रूप से छोटी मिनीगण फैक्ट्री जहा से अवैध रूप से छोटी हथियार बनाने का अर्धनिर्मित सामानों का जखीरा एवं पार्ट पुर्जा यूनिकॉर्न का एक मोटरसाइकिल एक मोबाईल सांथ में 44,000 बरामद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button