ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी की मौत।।
गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गड़हनी निवासी पूर्व मुखिया हरषु मिया का ईलाज के दौरान मौत हो गई।बताया जा रहा है एकाएक तबियत बिगड़ने के बाद जेल से पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था लेकिन बच नही सका और मौत हो गई।बता दे कि 2018 मार्च में गड़हनी महाबीरी जुलुश से लौटने के दौरान नहसी पुल के पास गड़हनी पूर्व मुखिया हरषु मियां ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दैनिक भास्कर पत्रकार नवीन निश्चल को रौंद दिया था जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया था।